बंपर धमाका: Samsung ने Galaxy Z Flip 4 के दाम में की भारी कटौती, 94,999 से सीधे 46,609 में, साथ में 7,000 का कैशबैक भी

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: December 18, 2022 03:46 PM2022-12-18T15:46:22+5:302022-12-18T15:53:06+5:30

सैमसंग ने गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 पर भारी छूट दी है। इस मोबाइल फोन की लॉन्चिंग कीमत 94,999 रुपये थी। जिसमें कंपनी ने सीधे 48, 390 रुपये की कटौती करते हुए 46,609 रुपये में देने की घोषणा की है।

Bumper Explosion: Samsung slashes the price of Galaxy Z Flip 4, from 94,999 to 46,609, along with a cashback of 7,000 | बंपर धमाका: Samsung ने Galaxy Z Flip 4 के दाम में की भारी कटौती, 94,999 से सीधे 46,609 में, साथ में 7,000 का कैशबैक भी

ट्विटर से साभार

Highlightsसैमसंग ने Galaxy Z Flip 4 पर किया भारी छूट का ऐलानसैमसंग ने Galaxy Z Flip 4 की लॉन्चिंग कीमत 94,999 रुपये तय की थीकंपनी कुछ शर्तों के साथ दाम में 48, 390 रुपये की कटौती करते हुए इसे 46,609 रुपये में दे रही है

दिल्ली: बीते कई दशकों से मोबाइल फोन की दुनिया में बादशाहत कायम करने वाली कंपनी Samsung ने एक बहुत बड़ा धमाका किया है। जी हां, लगभग लाख रुपये का मोबाइल फोन आपकी झोली में आ सकता है, महज आधे दाम में। यकीन नहीं हो रहा है, तो जान लीजिए कि सैमसंग ने अपने महंगे मोबाइल फोन में से एक Galaxy Z Flip 4 पर भारी छूट का ऐलान किया है।

सच मानिए ठंड के मौसम में यह ऑफर जानकर आपको गर्मी का एहसास होगा। जी हां, सैमसंग ने विंटर हॉलिडे डिस्काउंट में नए लॉन्च हुए गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 पर भारी छूट दी है। इस मोबाइल फोन की लॉन्चिंग कीमत 94,999 रुपये तय की गई थी। जिसमें कंपनी ने सीधे 48, 390 रुपये की कटौती करते हुए 46,609 रुपये में देने की घोषणा की है।

जी हां, सैमसंग का लेटेस्ट गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 5जी सुविधायुक्त फोन आपको मिल सकता है कि है महज 46,609 रुपये में, मगर इसके लिए कंपनी ने कुछ शर्तें भी रखी हैं। मसलन यह ऑफर केवल एक्सचेंज पर ही मिलेगा यानी की 36000.00 रुपये के एक्सचेंज ऑफर और साथ में 7,000 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी कई अन्य ऑफर भी दे रही है और सबको मिलाकर यह लेटेस्ट फ्लिप फोन आप की जेब में महज 46,609 रुपये रुपये खर्च करके आ सकता है।

वहीं अगर फोन के फीचर की बात करें तो शानदार सुविधाओं से लैस यह फोन सैमसंग का नायाब करिश्मा है। सामान्य के साथ-साथ इस फोन में कई अलग तरह की भी विशेषताएं भी हैं, मसलन इसका सीपीयू स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 है।

वहीं अगर डिस्प्ले  की बात करें तो यह एमोलेड फोल्डेबल फीचर और आईपीएक्स8 तकनीक के साथ पूरी तरह से वाटर रेजिस्टेंस है। इसमें 12 एमपी + 12 एमपी डुअल प्राइमरी कैमरा और साथ में एलईडी फ्लैश10 एमपी फ्रंट कैमरा भी है। वहीं अगर बैटरी की बात करें तो यह 3700 एमएएच की फास्ट चार्जिंग की यूएसबी टाइप-सी पोर्ट को सपोर्ट करता है।

लेकिन इतना कुछ जानने के बाद भी अगर आपको गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 की कीमत 46,609 रुपये महंगी लग रही है तो आप इसे 18 महीनों के लिए आसान ईएमआई पर भी ले सकते हैं और इसके लिए हर महीने चुकाने होंगे महज 1944 रुपये। तो फिर देर किस बात की, आज ही ले आएं गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 5जी मोबाइल फोन को। लेकिन खरीदते समय सभी टर्म और कंडीशन को ध्यान से पढ़ने के बाद ही फैसला करें।

Web Title: Bumper Explosion: Samsung slashes the price of Galaxy Z Flip 4, from 94,999 to 46,609, along with a cashback of 7,000

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे