जब Samsung Galaxy Note 9 में लगी आग, जानें क्या है पूरा मामला

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: September 17, 2018 13:03 IST2018-09-17T13:03:40+5:302018-09-17T13:03:40+5:30

न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चुंग एक रियल स्टेट एजेंट है। चुंग ने कोर्ट को बताया कि 3 सितंबर की आधी रात को वह लिफ्ट में थीं और फोन इस्तेमाल कर रही थी, तभी उन्हें एहसास हुआ कि Galaxy Note 9 बहुत ज्यादा गर्म हो रहा है।

Samsung Galaxy Note 9 catches fire in women's purse: Report | जब Samsung Galaxy Note 9 में लगी आग, जानें क्या है पूरा मामला

जब Samsung Galaxy Note 9 में लगी आग, जानें क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली, 17 सितंबर: साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग का नोट सीरीज एक बार फिर से सुर्खियों में है। सैमसंग के लेटेस्ट फ्लैगशिप डिवाइस गैलेक्सी नोट 9 में आग लगने की घटना सामने आई है। खबर है कि न्यूयॉर्क की एक महिला के पर्स में रखे Samsung Galaxy Note 9 में आग लग गई। डियान चुंग (Diane Chung) नाम की महिला ने फोन में आग लगने दावा किया है। चुंग के मुताबिक, जिस वक्त स्मार्टफोन में आग लगी उन्होंने फोन को अपने पर्स में रखा था। चुंग ने इस बाबत सुप्रीम कोर्ट में शिकायत करके सैमसंग से नुकसान की भरपाई की मांग की है। साथ ही चुंग ने कोर्ट में गैलेक्सी नोट 9 की बिक्री पर रोक लगाने की भी मांग की है।

न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चुंग एक रियल स्टेट एजेंट है। चुंग ने कोर्ट को बताया कि 3 सितंबर की आधी रात को वह लिफ्ट में थीं और फोन इस्तेमाल कर रही थी, तभी उन्हें एहसास हुआ कि Galaxy Note 9 बहुत ज्यादा गर्म हो रहा है। इसके बाद उन्होंने फोन को बंद कर पर्स में रख दिया। जिसके थोड़ी देर बाद ही उन्हें फोन में सीटी की आवाज आने लगी और बैग से धुआं निकलने लगा।

इस घटना के बाद डियान डर गई और उन्होंने फोन को पर्स से बाहर निकाला। फोन को पर्स से निकालने के दौरान चुंग की उंगली भी जल गईं। पर्स से निकालकर फेंकने के बाद भी फोन काफी देर तक जलता रहा। इसके बाद वहां मौजूद एक शख्स ने फोन को कपड़े में लपेटा और फिर पानी से भरी बाल्टी में डुबो दिया। चुंग ने इस घटना के बारे में बताते हुए कहा कि वह किसी क्लाइंट को कॉल नहीं कर पाईं। फोन में आग लगने के बैग में रखा उनका दूसरा सामान भी बरबाद हो गया।

Samsung ने कहा कि हमें इस बाबत कोई जानकारी अभी तक नहीं मिली है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 में आग लगने की यह पहली घटना सामने आई है। इस बारे में जांच कर रहे हैं। सैमसंग के सीईओ कोह डॉन्ग-जिन ने फोन के लॉन्चिंग के दौरान दावा किया था कि नोट 9 में मल्टी स्टेप 'बैटरी सेफ्टी चेक' फीचर्स हैं। उन्होंने यह कहा था कि यह फोन आग बिल्कुल भी नहीं पकड़ेगा।

बता दें कि इससे पहले कंपनी के गैलेक्सी नोट 7 को लेकर ऐसी घटना घट चुकी है। जिसके बाद साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। Galaxy Note 7 में आग लगने की खबरों के बाद कंपनी ने अपने 2.5 मिलियन फोन्स को वापस मंगा लिया था और इसका प्रॉडक्शन बंद कर दिया था।

Web Title: Samsung Galaxy Note 9 catches fire in women's purse: Report

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे