इस महीने भी कई स्मार्टफोन बाजार में डेब्यू करने वाले हैं। हम अपनी इस खबर में आपको उन फोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस महीने लॉन्च होने वाले हैं। तो आइए जानते हैं...
जून में लॉन्च हो सकते हैं Samsung Galaxy M40 से लेकर Nokia 1 Plus तक स्मार्टफोन्स
साल 2019 के 6 महीने बीतने वाले हैं। इन बीते महीनों में भारतीय बाजार में कई दिग्ग्ज कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। इस महीने भी स्मार्टफोन की लिस्ट लंबी है जो कि भारत या बाहर देशों में लॉन्च होने वाले हैं। पिछले बीते महीनों में कई फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स जैसे कि OnePlus 7 Pro, Honor 20 Pro, Google Pixel 3a बाजार में उतारे गए हैं।
इस महीने भी कई स्मार्टफोन बाजार में डेब्यू करने वाले हैं। हम अपनी इस खबर में आपको उन फोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस महीने लॉन्च होने वाले हैं। तो आइए जानते हैं...
Samsung Galaxy M40
सबसे पहले बात साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग के गैलेक्सी M सीरीज में आने वाले नए डिवाइस Galaxy M40 की। लॉन्चिंग से पहले ही फोन से जुड़े कई खबरें सामने आ चुकी है। इस महीने के 11 तारीख को लॉन्च होने वाले इस फोन में Infinity-O डिस्प्ले, ट्रिपल र्कमरा सेटअप और फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे फीचर्स हो सकते हैं। Samsung ने अपने आधिकारिक साइट पर इस फोन के लिए "notify me" का ऑप्शन भी दे दिया है।
Xiaomi Mi 9T
Xiaomi Mi 9T
चीनी कंपनी शाओमी ने हाल ही में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Mi 9 को लेकर ट्विटर पर पोस्ट शेयर किया है। कंपनी ने मी 9 सीरीज का टीजर रिलीज किया है। हालांकि, कंपनी ने इस महीने आने वाले अपने लेटेस्ट डिवाइस के नाम से पर्दा नहीं उठाया है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह फोन Mi 9 सीरीज का हिस्सा होगा और इसे Mi 9T नाम से आ सकता है।
Nokia 1 Plus
Nokia 1 Plus
HMD Global की ओर 6 जून को लॉन्च किया जाने वाला Nokia 1 Plus भी इस लिस्ट में शामिल है। बता दें कि यह फोन कंपनी के पुराने Nokia 1 का सक्सेसर यानी कि अपग्रेडेड वर्जन होगा। फोन में एंड्रॉइड 9 आउट-ऑफ-द-बॉक्स, 5.5 इंच डिस्प्ले, 2 जीबी रैम होने की खबर है।
Nokia 9 PureView
Nokia 9 PureView
नोकिया का ही एक और फोन जो पिछले कुछ महीनों पहले अपने 6 कैमरों की वजह से काफी चर्चा में रहा है। हम बात कर रहे हैं Nokia 9 PureView के बारे में। भारतीय बाजार में इस महीने यह फोन लॉन्च हो सकता है। फोन की खास बात है कि इसमें 6 कैमरे दिए गए हैं। फोन को यूनाइटेड स्टेट्स और कुछ यूरोपियन मार्किट में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है।