सैमसंग जल्द ही एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। इस नए स्मार्टफोन को सैमसंग ने Samsung Galaxy M30s नाम दिया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें दी गई 6000mAh पॉवर वाली बैटरी है।
पिछले कई हफ्तों से इस फोन की लॉन्चिंग की तारीख को लेकर कई खबरें आती रही हैं लेकिन अब सैमसंग की तरफ से कंफर्म कर दिया गया है कि यह फोन 18 सितंबर को लॉन्च होगा। इसे अमेजन से खरीदा जा सकता है।
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा और फ्रंट में नॉच डिस्प्ले दी गई है। फोन में 6.4 इंच वाली sAMOLED डिस्प्ले दी गई है। फिंगर प्रिंट सेंसर रियर में दिया गया है। अमेजन में दिये गए पोस्टर के अनुसार फोन नए पॉवरफुल प्रोसेसर के साथ आएगा।
अब ये नया प्रोसेसर सैमसंग का खुद का Exynos (ऑक्सिनॉस) प्रोसेसर होगा या फिर स्नैपड्रैगन के 700 सीरीज का 710,712 प्रोसेसर होगा। इसकी अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। कंपनी इस फोन को 15-20 रुपये के रेंज में लॉन्च कर सकती है।