साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग इस साल एक से बढ़कर एक नए स्मार्टफोन बाजार में पेश कर रही है। अभी हाल ही में कंपनी ने भारत में अपने M सीरीज के दो स्मार्टफोन Galaxy M10 और M20 को पेश किया था जिसे यूजर्स के बीच काफी पसंद किया गया। अब कंपनी ट्रिपल कैमरे वाला Galaxy M30 को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने भारत में आज शाम 6 बजे एक इवेंट आयोजित किया है। इस इवेंट के दौरान सैमसंग गैलेक्सी एम30 को लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि एम सीरीज का यह तीसरा स्मार्टफोन है।
Samsung Galaxy M30 में 6.4 इंच का AMOLED इंफीनिटी U डिस्प्ले मौजूद होगा। इस स्मार्टफोन के बैक साइड में तीन रियर कैमरा सेटअप और अल्ट्रा वाइड लेंस होंगे। कंपनी ने Twitter पर एक तस्वीर पोस्ट कर इसके फीचर्स शेयर किए हैं।
Samsung Galaxy M30 की कीमत
उम्मीद की जा रही है कि सैमसंग अपने आने वाले स्मार्टफोन की कीमत काफी कम रख सकता है। सैमसंग गैलेक्सी एम30 स्मार्टफोन की कीमत भारत में 15,000 रुपये के आसपास शुरू हो सकती है। इस बात की जानकारी आईएएनएस को सैमसंग ने दी है। कंपनी के पिछले M सीरीज के स्मार्टफोन Galaxy M10 और Galaxy M20 को 7,990 रुपये से लेकर 12,990 रुपये के बीच में पेश किया गया है।
Samsung Galaxy M30 के फीचर्स
फोन के फीचर्स की अगर बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एम30 में 6.4 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले का रेजॉलूशन 2220X1080 पिक्सल का होगा और यह 2.5डी कर्व्ड टेंपर्ड ग्लास प्रोटेक्टेड हो सकता है। माना जा रहा है कि यह फोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। कैमरा की बात करें तो यह एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें एक 13 मेगापिक्सल और दो 5 मेगापिक्सल कैमरे दिए जाएंगे। इसमें सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का हो सकता है।
Galaxy M30 स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी और 3X फास्ट चार्ज सपॉर्ट होगा। ऐसी खबरें हैं कि Samsung Galaxy M30 लेटेस्ट Exynos 7904 प्रोसेसर से पावर्ड होगा। Galaxy M30 का सीधा मुकाबला 28 फरवरी को भारत में लॉन्च होने वाले शाओमी के Redmi Note 7 से होगा। दोनों स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशंस भी एक जैसे हैं।
स्मार्टफोन की लंबाई 159, चौड़ाई 75.1 और मोटाई 8.4mm हो सकती है और इसका वजन 175 ग्राम होगा। सैमसंग गैलेक्सी एम30 में भी ग्रेडिऐंट डिजाइन मिल सकता है, जिसमें ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शंस मिलेंगे।