Samsung ने भारत में लॉन्च किया ड्यूल कैमरा वाला Galaxy J7 Duo

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: April 12, 2018 01:40 PM2018-04-12T13:40:28+5:302018-04-12T13:40:44+5:30

यह ब्लैक और गोल्ड रंग में उपलब्ध होगा। सैमसंग गैलेक्सी J7 डुओ स्मार्टफोन 12 अप्रैल से रिटेल स्टोर में उपलब्ध होगा।

Samsung Galaxy J7 Duo Launched in India with With Dual Rear Cameras | Samsung ने भारत में लॉन्च किया ड्यूल कैमरा वाला Galaxy J7 Duo

Samsung ने भारत में लॉन्च किया ड्यूल कैमरा वाला Galaxy J7 Duo

Highlightsमॉडल नाम SM-J720F/DS के साथ लीक हुई थीं फोन की जानकारियांकंपनी अपने इस स्मार्टफोन की बिक्री 12 अप्रैल से शुरू करेगी

नई दिल्ली, 12 अप्रैल। साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने अपने नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy J7 Duo को भारत में लॉन्च कर दिया है। सैमसंग इंडिया ने इस बात की जानकारी आधिकारिक तौर पर ईमेल के जरिए दी है। कंपनी अपने इस स्मार्टफोन की बिक्री 12 अप्रैल से शुरू करेगी। यूजर्स इस स्मार्टफोन को स्टोर्स से खरीद सकेंगे।

सैमसंग के इस स्मार्टफोन की खास बात है कि Galaxy J7 Duo ड्यूल कैमरा सेटअप, एंड्रॉयड ओरियो, ऐप पेयर फीचर और बिक्सबी होम जैसे स्पेसिफिकेशन के साथ आता है। बता दें कि यह सैमसंग का सबसे सस्ता ड्यूल कैमरा सेटअप स्मार्टफोन है।

इसे भी पढ़ें: Whatsapp को अपने भारतीय कारोबार के लिये पूर्णकालिक प्रमुख की तलाश

Samsung Galaxy J7 Duo कीमत और उपलब्धता

Samsung Galaxy J7 Duo की कीमत 16,990 रुपये होगी। यह ब्लैक और गोल्ड रंग में उपलब्ध होगा। सैमसंग गैलेक्सी J7 डुओ स्मार्टफोन 12 अप्रैल से रिटेल स्टोर में उपलब्ध होगा।

Samsung Galaxy J7 Duo स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी J7 डुओ में 5.5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन में एक्सीनॉस 7 सीरीज़ के ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.6 गीगाहर्ट्ज़ है। फोन में 4 जीबी की रैम दी गई है। ड्यूल सिम (माइक्रो) वाला Galaxy J7 Duo एंड्रॉयड ओरियो पर चलता है।

कैमरे की बात करें तो Galaxy J7 Duo के पिछले हिस्से पर दो रियर कैमरे हैं। पहला सेंसर 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्सल का दिया गया है। रियर कैमरा अपर्चर एफ/1.9 के साथ आता है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। यह एफ/1.9 अपर्चर और एलईडी फ्लैश से लैस है। प्राइमरी कैमरे से यूज़र फुल एचडी रिजॉल्यूशन तक के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। कंपनी ने फेस अनलॉक, सेल्फी फोकस और ब्यूटी मोड फीचर दिए जाने की जानकारी दी है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा।

इसे भी पढ़ें: Google Assistant की आवाज के 4.5 लाख भारतीय है कायल, दे चुके हैं शादी का प्रपोजल

गैलेक्सी J7 डुओ के कनेक्टिविटी फीचर में 4G वीओएलटीई, 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस और ग्लोनस शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस हैंडसेट का हिस्सा हैं। बैटरी 3000 एमएएच की है। Galaxy J7 Duo का डाइमेंशन 153.5x77.2x8.2 मिलीमीटर है और वज़न 174 ग्राम।

Web Title: Samsung Galaxy J7 Duo Launched in India with With Dual Rear Cameras

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे