अब तक आप अपने फ़ोन को गलत चार्ज करते आ रहे थे, जानिए सही तरीका

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 9, 2018 17:42 IST2018-04-09T17:42:31+5:302018-04-09T17:42:31+5:30

हम बताते हैं कि क्या है सही तरीका आपके फ़ोन को चार्ज करने का..

Right Way of charging the Phone Battery | अब तक आप अपने फ़ोन को गलत चार्ज करते आ रहे थे, जानिए सही तरीका

अब तक आप अपने फ़ोन को गलत चार्ज करते आ रहे थे, जानिए सही तरीका

सोचिये आप फ़ोन पर बात कर रहे हों और आपका पूरा ध्यान डिस्चार्ज हो रही बैटरी पर हो। आप परेशान हो कि बैटरी कभी भी खत्म हो सकती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इतने सालों से आप गलत तरीके से अपने फ़ोन को चार्ज करते आए हैं। आइये हम बताते हैं कि क्या है सही तरीका आपके फ़ोन को चार्ज करने का..

इसे भी पढ़ें: Xiaomi गेमिंग के दीवानों के लिए ला रहा Black Shark स्मार्टफोन, 8 जीबी रैम और ड्यूल कैमरा होगा खास

बहुत से लोग अपने फ़ोन को तब चार्जिंग पर लगाते हैं जब वो सोने जा रहे होते हैं और फ़ोन को रातभर चार्ज करते हैं। ये सबसे बड़ी गलती है। ज्यादातर स्मार्टफोन, टैबलेट और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लीथियम-आयन बैटरी से बने होते हैं जिनमें एक एनोड, एक कैथोड और एक इलेक्ट्रोलाइट होता है।

जब फ़ोन इस्तेमाल किया जाता है तो चार्ज को पॉजिटिव कैथोड से इलेक्ट्रोलाइट में पुश किया जाता है और फिर एनोड चार्ज की तरंग आकृष्ट होता है और पावर फ़ोन के दूसरे कंपोनेंट्स में फ्लो होती है।  लेकिन जब हम फ़ोन को प्लग-इन करते हैं और चार्ज करते हैं तो ये पूरी प्रक्रिया उल्टी हो जाती है और बैटरी पर असर डालती है।

अपने फोन की बैटरी को सुरक्षित रखने और ज्यादा चलाने के लिए इन बातों का ध्यान जरूर रखें - 
 
1. अपने फ़ोन को थोड़ा - थोड़ा और एक निश्चित समय के बाद बार - बार चार्ज करते रहें।
 
2. कभी भी अपने फ़ोन को चार्ज करने से पहले पूरा डिस्चार्ज ना होने दें।


 
3. अपने फ़ोन की बैटरी हमेशा 65% से 75% के बीच में रखें, जैसे ही आपकी बैटरी इस प्रतिशत के बीच में पहुंचे फ़ोन को चार्ज पर लगा लें।

4. कभी भी अपने फ़ोन को 100% (फुल चार्ज) ना करें।

इसे भी पढ़ें: BSNL ने पेश किया IPL 2018 स्पेशल प्लान, यूजर्स को मिलेगा 5 रुपये से भी कम में 3GB डाटा रोज 

रिपोर्ट के अनुसार अगर हम अपना फ़ोन फुल चार्ज होने के बावजूद प्लग से नहीं भी निकालें तो उसका कोई असर नहीं होता क्योंकि फुल चार्ज होने के बाद चार्जर ऑटोमेटिकली फ़ोन को चार्ज करना बंद कर देता है।
 
तो इन बातों का ध्यान रखें और अपने फ़ोन के बैटरी की लाइफ को बढ़ाएं।

Web Title: Right Way of charging the Phone Battery

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे