इंटरनेट स्पीड के मामले में जियो फाइबर को पीछे छोड़ ये कंपनी रही टॉप पर

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 16, 2019 05:29 PM2019-11-16T17:29:12+5:302019-11-16T17:30:15+5:30

देश में जितने भी इंटरनेट देने वाली कंपनी हैं नेटफ्लिक्स उनकी ओर से दी जाने वाली स्पीड को मॉनिटर करता है। नेटफ्लिक्स की इस सर्विस का नाम Netflix ISP Index है। कंपनी इंटरनेट स्पीड डेटा को हर महीने जारी करती है।

Reliance JioFiber Internet Speed Lagging Behind Airtel V-Fiber, ACT Fibernet according to Netflix ISP Speed Index, Latest Technology News in Hindi | इंटरनेट स्पीड के मामले में जियो फाइबर को पीछे छोड़ ये कंपनी रही टॉप पर

इंटरनेट स्पीड के मामले में जियो फाइबर को पीछे छोड़ ये कंपनी रही टॉप पर

Highlightsनेटफ्लिक्स की इस सर्विस का नाम Netflix ISP Index हैदेश में जितने भी इंटरनेट देने वाली कंपनी हैं नेटफ्लिक्स उनकी ओर से दी जाने वाली स्पीड को मॉनिटर करता है

इंटरनेट स्पीड के लिए अभी तक जियो को टॉप पर माना जाता था। लेकिन इस बार रिलायंस जियोफाइबर (Reliance JioFiber) दूसरी कंपनियों से पिछड़ गई है। इस बात की जानकारी हाल ही में नेटफ्लिक्स की ओर से छपी एक रिपोर्ट से पता चला।

देश में जितने भी इंटरनेट देने वाली कंपनी हैं नेटफ्लिक्स उनकी ओर से दी जाने वाली स्पीड को मॉनिटर करता है। बता दें कि नेटफ्लिक्स कंपनियों के इंटरनेट स्पीड को केवल अपने प्लैटफॉर्म पर मौजूद कॉन्टेंट के स्ट्रीमिंग स्पीड के आधार पर तय करता है।

नेटफ्लिक्स की इस सर्विस का नाम Netflix ISP Index है। कंपनी इंटरनेट स्पीड डेटा को हर महीने जारी करती है। पिछले कुछ महीनों में इसमें काफी उतार-चढ़ाव देखा गया है। हाल ही में कंपनी ने अक्टूबर 2109 का डेटा जारी किया है।

इस रिपोर्ट के मुताबिक कौन सा इंटरनेट प्रोवाइडर सबसे ऊपर रहा आइए जानते हैं...

इंटरनेट स्पीड की बात करें तो अक्टूबर में इसमें बढ़ते हुए देखा गया है। हालांकि इससे कंपनियों के रैंक में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस बार की रिपोर्ट में 7 स्टार डिजिटल टॉप पर रहा। कंपनी की इंटरनेट स्पीड 3.46Mbps से बढ़ाकर 3.74Mbps की है। पहले के मुकाबले इसे काफी बेहतर कहा जा सकता है।

वहीं, दूसरी तरफ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर स्पेक्ट्रा ने अपनी जगह बनाई है। स्पेक्ट्रा खासतौर से दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में सर्विस देता था, लेकिन कंपनी ने हाल ही में दूसरे शहरों में भी अपनी सर्विस देनी शुरू की है। स्पीड की बात करें यह पिछले महीने 3.43Mbps से बढ़कर 3.72Mbps रही।

जबकि तीसरे नंबर पर एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर सर्विस रही और इसकी स्पीड पिछले महीने 3.64 Mbps रही जो पिछली बार 3.37Mbps थी।

चौथे पायदान पर ACT फाइबरनेट और रिलायंस जियो फाइबर को जगह मिली है। ACT फाइबर नेट ने जहां अपनी स्पीड को 3.3 Mbps से बढ़ाकर 3.63 Mbps किया, वहीं जियो की स्पीड भी 3.23Mbps से बढ़कर 3.63Mbps रही।

Web Title: Reliance JioFiber Internet Speed Lagging Behind Airtel V-Fiber, ACT Fibernet according to Netflix ISP Speed Index, Latest Technology News in Hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे