Reliance Jio vs Airtel vs Vodafone: जानें कौन से हैं 500 रुपये से कम के बेस्ट प्लान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 12, 2020 17:06 IST2020-01-12T13:46:42+5:302020-01-12T17:06:49+5:30

एयरटेल के 449 के प्लान में 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में डेली 100 फ्री एसएमएस के साथ देशभर में किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग मिलती है। इंटरनेट की बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को रोज 2जीबी डेटा दिया जा रहा है।

Reliance Jio vs Airtel vs Vodafone: Know which are the best plans under 500 rupees | Reliance Jio vs Airtel vs Vodafone: जानें कौन से हैं 500 रुपये से कम के बेस्ट प्लान

Reliance Jio vs Airtel vs Vodafone: जानें कौन से हैं 500 रूपये से कम के बेस्ट प्लान

Highlightsजियो कंपनी द्वारा IUC लागू किए जाने के बाद व दिसंबर में टैरिफ हाइक के बाद जहां यूजर्स के लिए टेलिकॉम सर्विस महंगी हो गई हैं।इसी के बाद से ऐसा लगता है कि प्लान की कीमतों को बढ़ाने को लेकर कंपनियों के बीच कॉम्पिटिशन हो रहा है।

इन दिनों हर टेलिकॉम कंपनियां अपने रिचार्च प्लान की कीमतें बढ़ा रही है। जियो कंपनी द्वारा IUC लागू किए जाने के बाद व दिसंबर में टैरिफ हाइक के बाद जहां यूजर्स के लिए टेलिकॉम सर्विस महंगी हो गई हैं। इसी के बाद से ऐसा लगता है कि प्लान की कीमतों को बढ़ाने को लेकर कंपनियों के बीच कॉम्पिटिशन हो रहा है। आपके बजट पर ज्यादा असर ना पड़े, इसके लिए  आपको आपके बजट के मुताबिक, बाजार में उप्लब्ध प्लान के बारे में जरूर जानना चाहिए। आइए जानते हैं कि 500 रुपये से कम के कौन से बेस्ट प्लान बाजार में मौजूद हैं-

जानें रिलायंस जियो के 444 रुपये वाले प्लान के बारे में 
444 रुपये के इस प्लान में यूजर्स को 56 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 2जीबी डेटा 100 फ्री एसएमएस ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान में यूजर्स को जियो नेटवर्क के लिए फ्री कॉलिंग मिलती है। दूसरे नेटवर्क्स पर कॉलिंग के लिए प्लान में 2000 मिनट्स मिलते हैं। प्लान को सब्सक्राइब कराने वाले यूजर्स तो कंपनी जियो टीवी, जियो मनी जैसे कई और ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है।

जानें एयरटेल का 449 रुपये वाला प्लान के बारे में 
56 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में डेली 100 फ्री एसएमएस के साथ देशभर में किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग मिलती है। इंटरनेट की बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को रोज 2जीबी डेटा दिया जा रहा है। प्लान के साथ कंपनी और भी कई अडिशनल बेनिफिट दे रही है। इसमें विंक म्यूजिक, एक्सट्रीम प्रीमियम ऐप के कॉम्पलिमेंट्री सब्सक्रिप्शन के साथ FASTag की खरीद पर 150 रुपये का कैशबैक शामिल है।

जानें वोडाफोन का 449 वाला प्लान के बारे में 
एयरटेल की तरह ही वोडाफोन का यह प्लान भी 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में यूजर्स को रोज 2जीबी डेटा 100 फ्री एसएमएस मिलता है। प्लान की खास बात है कि इसमें किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग ऑफर की जा रही है। प्लान में मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को इसमें वोडाफोन प्ले के फ्री ऐक्सेस के साथ 999 रुपये में आने जी5 का सब्सक्रिप्शन भी फ्री दिया जा रहा है। 

   

English summary :
Reliance Jio vs Airtel vs Vodafone: Know which are the best plans under 500 rupees


Web Title: Reliance Jio vs Airtel vs Vodafone: Know which are the best plans under 500 rupees

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे