200 रुपये से कम के ये हैं Jio, Aitel और Vodafone के बेस्ट प्रीपेड प्लान
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: April 12, 2019 07:24 IST2019-04-12T07:24:23+5:302019-04-12T07:24:23+5:30
प्रीपेड प्लान में अब यूजर्स को कॉम्बो पैक मिलने लगे है जिनमें फ्री कॉलिंग, एसएमएस और डेटा सभी एक साथ मिल जाते हैं। ऐसे में बाजार में एक साथ कई सारे प्लान्स मौजूद हो गए हैं लेकिन इनमें से कौन सा प्लान यूजर्स के लिए फायदेमंद होगा यह कंफ्यूजन हो जाता है। इन प्लान में वोडाफोन, रिलायंस जियो और एयरटेल है। हम आपको आज इन कंपनियों के 200 रुपये से कम के प्लान की जानकारी दे रहे हैं।

under 200 rupees best prepaid plans
भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो के आने के बाद से टेलीकॉम कंपनियों की छुट्टी होने लगी है। कंपनियां अपने यूजर्स को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक प्लान रोज पेश कर कर ही है। जियो की एंट्री के बाद से डेटा प्लान से टैरिफ प्लान तक में बड़ी कटौती देखने को मिल रही है।
प्रीपेड प्लान में अब यूजर्स को कॉम्बो पैक मिलने लगे है जिनमें फ्री कॉलिंग, एसएमएस और डेटा सभी एक साथ मिल जाते हैं। ऐसे में बाजार में एक साथ कई सारे प्लान्स मौजूद हो गए हैं लेकिन इनमें से कौन सा प्लान यूजर्स के लिए फायदेंमंद होगा यह कंफ्यूजन हो जाता है।
इन प्लान में वोडाफोन, रिलायंस जियो और एयरटेल है। हम आपको आज इन कंपनियों के 200 रुपये से कम के प्लान की जानकारी दे रहे हैं। तो आइए जानते हैं इन प्लान के बारे में विस्तार से...
Reliance Jio का 198 रुपये वाला प्लान
मुकेश अंबानी की कंपनी जियो अपने इस प्लान में यूजर्स को रोज 2 जीबी डेटा ऑफर कर रही है। इसके अलावा यूजर्स अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और फ्री रोमिंग की सुविधा ले पाएंगे। इस प्लान में कोई डेली लिमिट मौजूद नहीं है। Jio सूट ऐप्स के अलावा इसमें आपको डेली 100 SMS की सुविधा मिल रही है। इस प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।
Airtel का 199 रुपये वाला प्लान
एयरटेल ने भी अपने यूजर्स के लिए 199 रुपये का प्लान बाजार में पेश किया है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। प्लान के तहत यूजर्स को रोजाना 1.5 जीबी डेटा दिया जाता है। साथ ही Airtel यूजर्स अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और फ्री रोमिंग की सुविधा का लाभ उठा पाएंगे। इसमें कोई FUP लिमिट नहीं है। इसमें आपको Airtel TV और Wynk Music का कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।
Vodafone का 199 रुपये वाला प्लान
200 रुपये से कम में वोडाफोन यूजर्स के लिए 199 रुपये का प्लान मौजूद है। इस प्लान के तहत यूजर्स को रोज 1.5 जीबी डेटा दिया जाता है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और फ्री रोमिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा रोजाना 100 SMS की सुविधा भी मिल रही है। यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है।


