Jio ने जनवरी में 4G डाउनलोड स्पीड में मारी बाजी, अपलोड स्पीड में Idea अव्वल : ट्राई

By भाषा | Published: February 16, 2019 02:51 PM2019-02-16T14:51:47+5:302019-02-16T14:51:47+5:30

TRAI की रिपोर्ट के मुताबिक वोडाफोन की 4जी डाउनलोड स्पीड मामूली सुधार के साथ जनवरी में 6.7 एमबीपीएस रही जो दिसंबर माह में 6.3 एमबीपीएस थी। वहीं आइडिया की स्पीड 6 एमबीपीएस से गोता लगाकर 5.5 एमबीपीएस जा पहुंची।

Reliance Jio tops 4G download speed chart in January, Idea fastest in upload speed: Trai | Jio ने जनवरी में 4G डाउनलोड स्पीड में मारी बाजी, अपलोड स्पीड में Idea अव्वल : ट्राई

Reliance Jio tops 4G download speed chart in January

Highlightsवोडाफोन की 4जी डाउनलोड स्पीड मामूली सुधार के साथ जनवरी में 6.7 एमबीपीएस रहीअपलोड स्पीड के मामले में आइडिया नंबर एक रहीरिलायंस जियो और अपलोड में आइडिया पिछले कई महीनों से शीर्ष पर हैं

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के मुताबिक जनवरी में 4जी डाउनलोड की औसत गति के मामले में जियो अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी एयरटेल से दोगुना तेज रही। ट्राई की रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले महीने जियो के 4G नेटवर्क की औसत डाउनलोड गति 18.8 एमबीपीएस (मेगाबाइट पर सेकेंड) रही, जबकि Airtel नेटवर्क की औसत गति 9.5 एमबीपीएस रही।

दिसंबर माह में जियो नेटवर्क की औसतन डाउनलोड स्पीड 18.7 एमबीपीएस जबकि एयरटेल की औसत डाउनलोड गति 9.8 एमबीपीएस रही थी। एयरटेल, Vodafone और Idea 2जी, 3जी और 4जी नेटवर्क उपलब्ध कराते हैं, वहीं जियो केवल 4जी नेटवर्क उपलब्ध कराती है।

jio
jio

TRAI की रिपोर्ट के मुताबिक वोडाफोन की 4जी डाउनलोड स्पीड मामूली सुधार के साथ जनवरी में 6.7 एमबीपीएस रही जो दिसंबर माह में 6.3 एमबीपीएस थी। वहीं आइडिया की स्पीड 6 एमबीपीएस से गोता लगाकर 5.5 एमबीपीएस जा पहुंची। हालांकि आइडिया और वोडाफोन के दूरसंचार कारोबार का विलय हो गया है और अब यह वोडाफोन आइडिया के तहत काम कर रही है किंतु ट्राई ने जनवरी के लिए दोनों के आंकड़े अलग-अलग दिखाए हैं।

idea
idea

अपलोड स्पीड के मामले में आइडिया नंबर एक रही। कंपनी की औसत अपलोड स्पीड, दिसंबर महीने के 5.3 एमबीपीएस मुकाबले बढ़कर जनवरी में 5.8 एमबीपीएस हो गई। 5.4 एमबीपीएस के साथ वोडाफोन दूसरे और 4.4 एमबीपीएस के साथ जियो तीसरे नंबर पर रही। 3.8 एमबीपीएस 4जी अपलोड स्पीड के साथ एयरटेल सबसे निचले पायदान पर जा पहुंची।

उल्लेखनीय है कि 4जी डाउनलोड स्पीड में रिलायंस जियो और अपलोड में आइडिया पिछले कई महीनों से शीर्ष पर हैं।

Web Title: Reliance Jio tops 4G download speed chart in January, Idea fastest in upload speed: Trai

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे