Reliance Jio के प्लान्स में कई बड़े बदलाव, अब कम कीमत में मिलेगा ज्यादा फायदा

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: January 6, 2018 12:01 IST2018-01-06T11:51:27+5:302018-01-06T12:01:20+5:30

इस प्लान के तहत यूजर्स को अब 149 रुपये में हर रोज 1 जीबी डाटा मिलेगा। इस पैक की वैलिडिटी 28 दिनों की होगी।

Reliance Jio slashes monthly tariffs price with hikes data limit | Reliance Jio के प्लान्स में कई बड़े बदलाव, अब कम कीमत में मिलेगा ज्यादा फायदा

Reliance Jio के प्लान्स में कई बड़े बदलाव, अब कम कीमत में मिलेगा ज्यादा फायदा

Highlightsप्रतिदिन 1 जीबी डेटा वाले प्लान की कीमत 60 रुपये तक कम कर दी गई है459 रुपये प्लान की कीमत कम करते हुए इसे 399 रुपये कर दिया है जिसमें यूजर्स को रोज का 1 जीबी डाटा मिलेगा।

देश में टैरिफ प्लान को लेकर चल रही प्राइस वॉर में सभी कंपनियां एक-दूसरे टक्कर दे रही है। नया साल आते ही कंपनियां अपने यूजर्स को लुभाने के लिए नए-नए टैरिफ प्लान लॉन्च कर रही हैं। वहीं, कुछ प्लान में बदलाव करते हुए उसे नए तरह से पेश किया जा रहा है।

हाल ही में जियो समेत एयरटेल और वोडाफोन ने अपने नए प्लान पेश किए थे। वहीं, एक बार फिर से जियो ने अपने हैप्पी न्यू ईयर प्लान में बदलाव किया है।

जियो 149 रुपये प्लान

इस प्लान के तहत यूजर्स को अब 149 रुपये में हर रोज 1 जीबी डाटा मिलेगा। इस पैक की वैलिडिटी 28 दिनों की होगी। इसके अलावा प्लान के साथ अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी।

वहीं, रिलायंस जियो ने न केवल अपने 149 रुपये वाले प्लान में बदलाव किए हैं बल्कि दूसरे प्लान की कीमतों में भी कटौती कर दी गई है। यूजर्स इन सभी नए प्लान का लाभ 9 जनवरी से उठा सकते हैं। जियो ने हाल ही में हैप्पी न्यू ईयर के तहत कुछ प्लान पेश किये थे, जिसके बाद अब कंपनी ने अपने कई सारे प्लान्स में बदलाव किए हैं, जिसमें यूजर्स को अब कम कीमत में ज्यादा लाभ मिलेगा।

कंपनी ने 199 रुपये के प्लान के अलावा दूसरे प्लान्स की कीमतों में कमी कर दी है। बता दें कि 199 रुपये का प्लान अब 149 रुपये में मिल रहा है। 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में यूजर्स को 1 जीबी डाटा हर रोज मिलेगा।

जियो 399 रुपये वाला प्लान

वहीं 399 रुपये के प्लान को अब 349 रुपये कर दिया गया है। इसमें यूजर्स को 70 दिनों की वैलिडिटी के साथ 70 जीबी डाटा का लाभ मिलेगा।

जियो 459 रुपये वाला प्लान

कंपनी ने 459 रुपये प्लान की कीमत कम करते हुए इसे 399 रुपये कर दिया है जिसमें यूजर्स को रोज का 1 जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है। यानी कि यूजर्स को इस प्लान में 84 जीबी डाटा की सुविधा मिलेगी। 

जियो  499 रुपये वाला प्लान

इसके अलावा 499 रुपये का लाभ अब ग्राहकों को 449 रुपये में मिल जाएगा, जिसमें यूजर्स को पूरे 91 दिनों की वैलिडिटी के साथ 91 जीबी डाटा दिया जाएगा।

यह सभी प्लान Rs 50 लोअर के साथ 50 रुपये कम में मिल रहे हैं। वहीं 50 प्रतिशत मोर बेनिफिट स्कीम के साथ 1.5 जीबी डाटा हर दिन की लिमिट वाले प्लान में बदलाव हुआ है। 

जियो के इन प्लान्स में भी हुए बदलाव

इन प्लान्स में, 198 रुपये के रिचार्ज पर अब 28 जीबी डाटा के बदले 42 जीबी डाटा दिया जाएगा, इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होगी। इसी के साथ ही 398 रुपये में अब 70 जीबी की बजाय 105 जीबी डाटा मिलेगा और वैलिडिटी 70 दिनों की होगी। 448 रुपये के प्लान में आपको 84 जीबी के बदले 126 जीबी डाटा मिलेगा। वहीं, 498 रुपये के प्लान में यूजर्स को अब 91 जीबी के बदले 136 जीबी डाटा की सुविधा मिलेगी और वैलिडिटी 91 दिनों की होगी।

Web Title: Reliance Jio slashes monthly tariffs price with hikes data limit

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे