Jio Phone 2 की आज है सेल, फोन को इस तरह करें बुक
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: January 10, 2019 08:03 IST2019-01-10T08:03:52+5:302019-01-10T08:03:52+5:30
Reliance Jio ने 10 जनवरी को जियो फोन 2 की सेल आयोजित की है। यह सेल 12 बजे शुरू होगी। इस सस्ते फीचर फोन को खरीदने के लिए आपको Jio के आधिकारिक वेबासाइट Jio.Com पर जाना होगा।

Jio Phone 2 sale today
अगर अभी तक आप Jio Phone 2 को नहीं खरीद पाएं हैं तो परेशान न हो। रिलायंस जियो ने 10 जनवरी यानी आज जियो फोन 2 की सेल आयोजित की है। यह सेल 12 बजे शुरू होगी। इस सस्ते फीचर फोन को आप जियो के आधिकारिक वेबासाइट Jio.Com से खरीद सकते हैं। बता दें कि Reliance Jio ने इस फोन को पिछले साल लॉन्च किया था। इससे पहले कंपनी ने जियो फोन को लॉन्च किया था। Jio Phone 2 कंपनी के पुराने जियो फोन का अपग्रेड वर्जन है जिसे 2017 में लॉन्च किया गया था।
Jio Phone 2 की कीमत और ऑफर
भारतीय बाजार में जियो फोन 2 को 2,999 रुपये में बेचा जा रहा है। कंपनी ने Jio Phone 2 के लिए 49 रुपये, 99 रुपये और 153 रुपये के प्लान भी जारी किए हैं। अगर आप जियो फोन 2 को खरीद नहीं पाते तो आप कंपनी के पहले फीचर फोन Jio Phone को खरीद सकते हैं।
Jio Phone 2 के स्पेसिफिकेशन
जियो फोन 2 एक ड्यूल सिम (नैनो) स्मार्टफोन है। इसमें 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले है। यह काई ओएस पर चलता है। इसमें 512 एमबी रैम है और इनबिल्ट स्टोरेज 4 जीबी है। जरूरत पड़ने पर यूजर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। इस फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और एक वीजीए फ्रंट कैमरा है। बैटरी 2000 एमएएच की है।
कनेक्टिविटी फीचर में वीओएलटीई, वीओवाईफाई, एनएफसी, जीपीएस, ब्लूटूथ और एफएम रेडियो शामिल हैं। क्ववर्टी कीपैड के अलावा Jio Phone 2 में फोर वे नेविगेशन की है। इसमें जियो फोन की तरह वॉयस कमांड के लिए एक अलग बटन दिया गया है। बता दें कि जियो ने हाल ही में जियो फोन के लिए Google Assistant को पेश किया था। अब जियो फोन में यूजर यूट्यूब, फेसबुक और व्हाट्सऐप का भी मजा ले पाएंगे।

