फ्री देगा जियो होम ब्रॉडबैंड सर्विस, इंस्टालेशन चार्ज भी रहेगा मुफ्त

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 4, 2019 04:26 PM2019-09-04T16:26:15+5:302019-09-04T16:26:15+5:30

जियोफाइबर प्लान की बात करें तो इसकी कीमत 700 रुपये प्रति महीने से लेकर 10,000 रुपये प्रतिमहीने तक है। कीमत के हिसाब से इसकी स्पीड 100Mbps से शुरू होकर अधिकतम 1Gbps तक है।

Reliance Jio may offer free services to trial GigaFiber users | फ्री देगा जियो होम ब्रॉडबैंड सर्विस, इंस्टालेशन चार्ज भी रहेगा मुफ्त

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsजियो ने कहा कि सभी ग्राहकों के लिए होम ब्रॉडबैंड सर्विस का इंस्टालेशन फ्री दिया जाएगा।रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट के अलावा किसी भी तरह का कोई एक्स्ट्रा इंस्टालेशन चार्ज नहीं है।

रिलायंस जियो ने एक निश्चित समय के लिए होम ब्रॉडबैंड सर्विस को फ्री करने की तैयारी में है। ये सुविधा उन 5 लाख ग्राहकों को मिलेगी जिन्होंने जियो फाइबर के ट्रायल के रजिस्ट्रेशन कराया है। यह फ्री सुविधा लोगों को एक हफ्ते से लेकर एक महीने तक मिल सकती है। जियोफाइबर होम ब्रॉडबैंड सर्विस 5 सितंबर को लाइव होगा।  

जियोफाइबर प्लान की बात करें तो इसकी कीमत 700 रुपये प्रति महीने से लेकर 10,000 रुपये प्रतिमहीने तक है। कीमत के हिसाब से इसकी स्पीड 100Mbps से शुरू होकर अधिकतम 1Gbps तक है। ये स्पीड जियो को देश का सबसे तेज फाइबर बेस्ड होम ब्रॉडबैंड सर्विस बनाता है।

जिन ग्राहकों ने जियोफाइबर ट्रायल के लिए इनरोल किया है उन्हें 100 GB का शुरुआती डाटा और फ्री लैंडलाइन मिलेगा। एक बार 100 GB डाटा समाप्त होने के बाद ग्राहक को 1000 जीबी डेटा फ्री दिया जाएगा। ये डेटा 24 बार में 40 जीबी फ्री रिचार्ज के जरिए दिया जाएगा। ये सभी सुविधाएं 2500 रुपये सिक्यूरिटी डिपॉजिट करने पर 5 सितंबर से सभी के लिए उपलब्ध हैं।

जियो ने कहा कि सभी ग्राहकों के लिए होम ब्रॉडबैंड सर्विस का इंस्टालेशन फ्री दिया जाएगा। यह ऑफर सिर्फ शुरुआती दौर के लिए है। रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट के अलावा किसी भी तरह का कोई एक्स्ट्रा इंस्टालेशन चार्ज नहीं है।

Web Title: Reliance Jio may offer free services to trial GigaFiber users

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे