Reliance Jio का नए साल पर धमाका, सिर्फ 1095 रुपये में 6 महीने तक मिलेगी फ्री सर्विस, जानें कैसे?

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: January 2, 2019 12:09 IST2019-01-02T12:09:41+5:302019-01-02T12:09:41+5:30

जियोफोन न्यू ईयर ऑफर में नए कस्टमर्स को 501 रुपये में जियोफोन मिलेगा और अगले 6 महीने के लिए 99 रुपये के वाउचर्स दिए जाएंगे। इस वाउचर का इस्तेमाल डेटा और कॉलिंग के लिए होगा।

Reliance Jio is offering Free Unlimited Voice and data for 6 months at Rs 1095  | Reliance Jio का नए साल पर धमाका, सिर्फ 1095 रुपये में 6 महीने तक मिलेगी फ्री सर्विस, जानें कैसे?

Reliance Jio is offering Free Unlimited Voice and data

रिलायंस जियो अपने यूजर्स को नए साल के मौके पर तोहफा देने की तैयारी कर चुका है। कंपनी यूजर्स के लिए ढेर सारे ऑफर्स लेकर आई है। Reliance Jio अपने यूजर्स को जियोफोन के साथ 6 महीने के लिए फ्री सर्विस दे रहा है। यूजर्स को इसके लिए सिर्फ 1095 रुपये देने होंगे। कंपनी सिर्फ 1095 रुपये में 'जियोफोन न्यू ईयर ऑफर' लेकर आई है। इस ऑफर के तहत यूजर्स को JioPhone के साथ फ्री डेटा और कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।

जियोफोन न्यू ईयर ऑफर में नए कस्टमर्स को 501 रुपये में जियोफोन मिलेगा और अगले 6 महीने के लिए 99 रुपये के वाउचर्स दिए जाएंगे। इस वाउचर का इस्तेमाल डेटा और कॉलिंग के लिए होगा। यानी कि यूजर्स को नए JioPhone के साथ-साथ 6 महीने के लिए वॉयस कॉलिंग और डेटा केवल 1095 रुपये में दिया जाएगा। बता दें कि यह ऑफर जियोफोन मॉनसून हंगामा ऑफर के तहत रखा गया है तो यूजर्स को कोई भी पुराना फीचर फोन एक्सचेंज करना होगा।

Reliance Jio Card Card
Reliance Jio Card Card

याद हो कि JioPhone Monsoon Hungama Offer को इसी साल लॉन्च किया गया था। इस ऑफर के तहत यूजर अपने पुराने जियोफोन को बदलकर नया जियोफोन सिर्फ 501 रुपये में खरीद सकते हैं।

न्यू ईयर ऑफर का इस तरह उठाएं लाभ

इस ऑफर को पाने के लिए यूजर्स को सबसे पहले Jio की ऑफिशियल वेबसाइट से 1095 रुपये का 'जियो फेस्टिव गिफ्ट कार्ड' खरीदना होगा। इसके बाद कंपनी इस कार्ड को यूजर्स के घर भेजेगी या आपको ऑफिशियल स्टोर पर जाकर इसे कलेक्ट करना होगा। इस कार्ड के साथ अपना कोई पुराना फीचर फोन (चार्जर के साथ) एक्सचेंज कर इस ऑफर का फायदा उठाया जा सकता है।

Reliance Jio
Reliance Jio

12 महीने की वैलिडिटी होगी कार्ड की

जियो फेस्टिव गिफ्ट कार्ड की वैलिडिटी 12 महीने की होगी। ऑफर के दौरान आप कार्ड के जरिए नया जियोफोन ले सकते हैं। इस ऑफर के बिना भी जियोफोन 501 रुपये में एक्सचेंज के बदले मिल रहा है लेकिन 1095 रुपये में छह महीने की सर्विस आपको नहीं मिलेगी।

Web Title: Reliance Jio is offering Free Unlimited Voice and data for 6 months at Rs 1095 

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे