फ्री कॉल खत्म करने पर जियो ने विरोधियों को लपेटा, ऐसे किया खुद का बचाव

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 15, 2019 09:24 IST2019-10-15T09:24:23+5:302019-10-15T09:24:23+5:30

जियो ने जो चार्ज लेना शुरू किया इसे IUC चार्ज कहते हैं। यह चार्ज आउटगोइंट कॉल करने वाले ऑपरेटर को कॉल रिसीव करने वाले ऑपरेटर को देना होता है। यही वजह है कि सेम नेटवर्क पर कॉल करने के लिये कंपनियां कोई चार्ज नहीं ले रही हैं।

Reliance Jio fired shots at airtel vodafone and idea with a series of tweets | फ्री कॉल खत्म करने पर जियो ने विरोधियों को लपेटा, ऐसे किया खुद का बचाव

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsरिलायंस जियो की लॉन्चिंग के समय मुकेश अंबानी ने हमेशा पूरी तरह से फ्री कॉल का वादा किया था।अब अपने वादे से मुकर जाने पर लोग जियो और मुकेश अंबानी को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं।कुछ दिन पहले एयरटेल और वोडाफोन ने भी जियो की तरफ से 6 पैसे प्रति मिनट चार्ज लिये जाने पर तंज कसा था।

देश भर में किसी भी नंबर पर फ्री कॉलिंग का ऑफर देने वाली कंपनी रिलायंस जियो ने अब पैसा वसूलना शुरू कर दिया है। जियो टू जियो कॉलिंग अभी भी फ्री है लेकिन दूसरे नेटवर्क एयरटेल, वोडाफोन पर कॉल करने के लिये 6 पैसे प्रति मिनट का चार्ज लिया जाएगा। जियो ने इशारों इशारों में इसके लिये दूसरी टेलीकॉम कंपनियों वोडाफोन, एयरटेल को जिम्मेदार ठहराया है।

रिलायंस जियो ने ट्वीटर के जरिये विरोधी कंपनियों पर तंज कसा। जियो ने एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया सभी कंपनियों पर लगभग ऐसे अंदाज में तंज कसा जिस अंदाज में वो अपना प्रचार करते रहे हैं या फिर कहें कि जिस अंदाज में मार्केट में उनको पहचान मिली। खुद का बचाव करते हुये एक ट्वीट में जियो ने कहा '6 पैसे प्रति मिनट हम नहीं मांग रहे है, वो मांग रहे हैं।' 

जियो ने आइडिया को घेरते हुये ट्वीट किया और लिखा कि '6 पैसे प्रति मिनट..ऐसा आइडिया क्यों सरजी?' साथ ही जियो ने यह भी लिखा कि जीरो IUC, यह आइडिया आपकी जिंदगी बदल सकता है।

इसी तरह जियो ने एयरटेल पर उसी के पोस्टर, बैनर और टैगलाइन के अंदाज में आरोप लगाते हुये लिखा कि '6 पैसे प्रति मिनट..Air Toll', वोडाफोन के बारे में जियो ने लिखा कि हैपी टू चार्ज?



जियो ने जो चार्ज लेना शुरू किया इसे IUC चार्ज कहते हैं। यह चार्ज आउटगोइंट कॉल करने वाले ऑपरेटर को कॉल रिसीव करने वाले ऑपरेटर को देना होता है। यही वजह है कि सेम नेटवर्क पर कॉल करने के लिये कंपनियां कोई चार्ज नहीं ले रही हैं। पहले जब चार्ज करती भी थी तो सेम नेटवर्क का चार्ज अन्य नेटवर्क के मुकाबले कम होता था।

Web Title: Reliance Jio fired shots at airtel vodafone and idea with a series of tweets

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे