Reliance Jio: जियो के ये 5 बेस्ट 4G प्लान देते हैं लंबी वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉल, डेटा की सुविधा
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: May 30, 2019 09:59 IST2019-05-30T07:33:29+5:302019-05-30T09:59:23+5:30
अगर आप Reliance Jio यूजर है और लंबे समय वाला प्लान लेना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं Jio के 5 ऐसे प्लान के बारे में जिसमें इंटरनेट, कॉलिंग और मैसेज की सुविधा मिलती है।

Reliance Jio Prepaid Plans
टेलीकॉम कंपनियों के बीच रीचार्ज प्लान्स को लेकर जंग जारी है। कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए कम कीमत में ज्यादा से ज्यादा फायदा दे रही है। इसके तहत कंपनियां रोज नए-नए रीचार्ज प्लान और ऑफर्स लेकर आ रही है। ऐसे में अगर आप Reliance Jio यूजर है और लंबे समय वाला प्लान लेना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं Jio के 5 ऐसे प्लान के बारे में जिसमें इंटरनेट, कॉलिंग और मैसेज की सुविधा मिलती है।
1,699 रुपये वाला प्लान
Jio के 1699 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें आपको रोजाना 1.5 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलती है। इसके अलावा प्लान में आपको 100 एसएमएस रोजाना दिए जाएंगे। इस प्लान की वैलिडिटी एक साल यानी 365 दिन की है। यानी कि आपको कुल 547.5 जीबी डेटा मिलेगा। साथ ही यूजर्स जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं।
449 रुपये वाला प्लान
जियो के 449 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। साथ ही रोजाना 100 फ्री एसएमएस और फ्री नेशनल रोमिंग (इनकमिंग और आउटगोइंग) का भी फायदा मिलता है। इस प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 91 दिनों की है।
399 रुपये वाला प्लान
जियो ने बाजार में 399 रुपये वाला प्लान भी पेश किया है। इस प्लान की वैलिटिडी 84 दिनों की है। प्लान के तहत यूजर्स को रोजाना 1.5 जीबी डेटा मिलेगा यानी कि आपको इस प्लान के तहत कुल 126 जीबी डेटा दिया जाएगा। साथ ही प्लान में जियो यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल और रोजाना 100 एसएमएस का फायदा मिलेगा।
349 रुपये वाला प्लान
Jio के 349 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को रोज 1.5 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। साथ ही रोजाना 100 फ्री एसएमएस और फ्री नेशनल रोमिंग (इनकमिंग और आउटगोइंग) का भी लाभ मिलता है। इस प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों की है।
149 रुपये वाला प्लान
जियो ने अपने ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए एक महीने का रीचार्ज प्लान भी बाजार में उतारा है। इस प्लान की कीमत 149 रुपये है जिसकी वैलिडिटी 28 दिन है। प्लान के तहत आपको रोजाना 1.5 जीबी 4G डेटा यानी कुल 42 जीबी डेटा मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है और रोजाना 100 फ्री एसएमएस दिए जाते हैं। इसके साथ ही जियो ऐप्स का कॉम्पिलिमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी इस पैक में मिलता है।

