Redmi 7 की पहली सेल में पाएं 2400 रुपये तक का कैशबैक, आज है शानदार मौका
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: April 29, 2019 10:49 IST2019-04-29T10:49:34+5:302019-04-29T10:49:34+5:30
Redmi 7 कंपनी के पुराने Redmi 6 का अपग्रेड वर्जन है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन 'अल्टीमेट ऑल राउंडर' है। रेडमी 7 की खास बात है कि इसमें डॉट नॉच डिस्प्ले, ऑरा स्मोक डिज़ाइन, ग्रेडिएंट बैकपैनल और क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर दिया गया है।

Redmi 7 first Sale
चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी के लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi 7 की आज पहली सेल आयोजित की गई है। यह सेल कंपनी के आधिकारिक साइट Mi.com और Amazon पर दोपहर 12 बजे होगी। इसके अलावा आप रेडमी 7 फोन को मी होम स्टोर्स, मी स्टूडियो आउटलेट्स और कंपनी के पार्टनर ऑफलाइन स्टोर से भी खरीद सकते हैं।
बता दें कि Redmi 7 कंपनी के पुराने Redmi 6 का अपग्रेड वर्जन है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन 'अल्टीमेट ऑल राउंडर' है। रेडमी 7 की खास बात है कि इसमें डॉट नॉच डिस्प्ले, ऑरा स्मोक डिज़ाइन, ग्रेडिएंट बैकपैनल और क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर दिया गया है।
And it’s time! The #Redmi7 goes on sale for the first time at 12 PM today. Mi fans, you can get the ultimate all-rounder from @amazonINhttps://t.co/D3b3QtmvaT, & Mi Home.
— Mi India (@XiaomiIndia) April 29, 2019
Also, get double data offer for up to 4 years and ₹2,400 cashback from our partner @reliancejio. pic.twitter.com/ErxlcIWxdG
Redmi 7 की भारत में कीमत
भारतीय बाजार रेडमी 7 के कीमत की अगर बात करें तो इसके 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मॉडल को 7,999 रुपये में बेचा जाएगा। वहीं, इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मॉडल को 8,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। फोन को एक्लिप्स ब्लैक, कॉमेट ब्लू और लूनर रेड रंग में बेचा जाएगा।
ऑफर्स की बात करें को तो Xiaomi ने Reliance Jio से पार्टरशिप की है। रेडमी 7 के खरीदारों को 4 साल तक डबल डेटा मिलेगा और साथ में 2,400 रुपये कैशबैक भी।
Redmi 7 स्पेसिफिकेशन
इसमें 6.26 इंच एचडी+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। Redmi 7 में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल हुआ है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर है। यह हैंडसेट दो रैम विकल्प में आता है- 2 जीबी और 3 जीबी। स्टोरेज का एक मात्र विकल्प 32 जीबी है। दोनों ही वेरिएंट में 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट है। बता दें कि इस हैंडसेट में अलग से माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है। ड्यूल-सिम (नैनो) वाला रेडमी 7 एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलता है।
अब बात कैमरा सेटअप की तो Redmi 7 में फोटोग्राफी के लिए दो रियर कैमरे दिए गए हैं, 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा यह हैंडसेट एआई स्मार्ट ब्यूटी, सेल्फी टाइमर और फेस अनलॉक जैसे फीचर से लैस है।
कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी, इंफ्रेड (IR) ब्लॉस्टर और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है। Redmi 7 में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
