Xiaomi Redmi 5 भारत में हुआ लॉन्च, यहां देखें लाइव स्ट्रीम

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: March 14, 2018 15:19 IST2018-03-14T14:56:51+5:302018-03-14T15:19:02+5:30

फोन में बड़ी स्क्रीन, दमदार बैटरी लाइफ, तेज़ प्रोसेसर, स्लिम डिज़ाइन और बेहतरीन सेल्फी कैमरा को शामिल किए जाने की खबर है।

Redmi 5 to Launch in India Today: How to Watch Live stream video | Xiaomi Redmi 5 भारत में हुआ लॉन्च, यहां देखें लाइव स्ट्रीम

Xiaomi Redmi 5 भारत में हुआ लॉन्च, यहां देखें लाइव स्ट्रीम

नई दिल्ली, 14 मार्च। मोबाइल निमार्ता कंपनी शाओमी आज भारत में अपने रेडमी 5 को लॉन्च कर सकती है। कंपनी अपने आने वाले स्मार्टफोन को सोशल मीडिया पर 'कॉम्पेक्ट पावरहाउस' के टैगलाइन से प्रोमोट कर रही है। इसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस स्मार्टफोन को एक पावरफुल बैटरी के साथ पेश किया जाएगा। जैसा कि हमने पहले ही बताया था कि यह स्मार्टफोन कंपनी का बजट स्मार्टफोन होगा। इसके अलावा फोन में बड़ी स्क्रीन, दमदार बैटरी लाइफ, तेज़ प्रोसेसर, स्लिम डिज़ाइन और बेहतरीन सेल्फी कैमरा को शामिल किए जाने की खबर है।

शाओमी अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi 5 को बुधवार को शाम 3 बजे दिल्ली में आयोजित होने वाले इंवेट में पेश कर सकती है। कंपनी का यह फोन केवल एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग साइट Amazon india पर ही उपलब्ध होगा। कंपनी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि फिलहाल यह फोन अमेजन से ही खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा, कंपनी के आधिकारिक साइट mi.com और Mi होम स्टोर से भी खरीदा सकता है।

ऐसे देखें शाओमी रेडमी 5 के लॉन्च इवेंट का लाइव स्ट्रीम

शाओमी शाम को 3 बजे दिल्ली में होने वाले इवेंट को लाइव स्ट्रीम के जरिए यूजर्स तक पहुचाएगी। हर कोई इस इवेंट को आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकता है। इसके अलावा Redmi 5 का लाइव स्ट्रीम शाओमी इंडिया के यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर भी उपलब्ध होगा।

Xiaomi Redmi 5 के स्पेसिफिकेशंस

रेडमी 5 फोन में 5.7 इंच एचडी+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है और इसकी पिक्सल डेनसिटी 282 पीपीआई है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर, 2 जीबी/3 जीबी/4 जीबी और 16 जीबी/32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। ड्यूल सिम वाले रेडमी 5 एंड्रॉयड नॉगट आधारित मीयूआई 9 पर चलता है।

Xiaomi confirms that launching a

कैमरे की बात करें तो, हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.2, पीडीएएफ और एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर सेंसर है। कैमरे में आगे की तरफ, सॉफ्ट लाइट फ्लैश मॉड्यूल के साथ एक 5 मेगापिक्सल कैमरा है। शाओमी ने इस फोन मे अपनी ब्यूटिफाई 3.0 तकनीक भी दी है। इस स्मार्टफोन में 3300 एमएएच बैटरी है। फोन का डाइमेंशन 151.8x72.8x7.7 मिलीमीटर और वज़न 157 ग्राम है।

Web Title: Redmi 5 to Launch in India Today: How to Watch Live stream video

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे