17,000 रु वाले Realme X स्मार्टफोन को 1,499 में खरीदने का मौका, Flipkart पर होगी फ्लैश सेल

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: July 31, 2019 11:00 IST2019-07-31T10:47:30+5:302019-07-31T11:00:18+5:30

Realme X Sale: Oppo के सब-ब्रैंड रियलमी का यह पहला फोन है जो पॉप-अप सेल्फी कैमरा और स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ आता है। रियलमी एक्स में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Realme X mid range smartphone to go on sale today via Flipkart at 12 PM: Know Price and Specs detail, Latest Tech News in Hindi | 17,000 रु वाले Realme X स्मार्टफोन को 1,499 में खरीदने का मौका, Flipkart पर होगी फ्लैश सेल

Realme X mid range smartphone to go on sale

Highlightsरियलमी एक्स में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया हैरियलमी एक्स को पोलर व्हाइट और स्पेस ब्लू रंग में खरीदा जा सकेगाJio की ओर से 7,000 रुपये के फायदे मिलेंगे

Realme X Sale: स्मार्टफोन मेकर ओप्पो के सब ब्रैंड रियलमी के मिडरेंज स्मार्टफोन Realme X को आज एक बार फिर खरीदने का मौका है। रियलमी एक्स की सेल आज दोपहर 12 बजे होगी। फोन को ई-कॉमर्स साइट Flipkart और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर बेचा जाएगा।

Oppo के सब-ब्रैंड रियलमी का यह पहला फोन है जो पॉप-अप सेल्फी कैमरा और स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ आता है। रियलमी एक्स में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Realme X Sale: Realme X first Sale Today in India via Flipkart, Konw Price and specs, Launch offer, Jio Cashback offer in Hindi, Latest Technology News Today | Realme X Sale: पॉप-अप कैमरा वाले Realme X की पहली सेल आज, फोन पर मिलेंगे 20,000 रुपये तक के फायदें

Realme X की भारत में कीमत, सेल ऑफर्स

रियलमी एक्स की कीमत की बात करें तो इसे 16,999 रुपये के शुरूआती कीमत पर पेश किया गया है। इस कीमत पर आपको फोन का 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं, फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को 19,999 रुपये में बेचा जाएगा। रियलमी एक्स को पोलर व्हाइट और स्पेस ब्लू रंग में खरीदा जा सकेगा।

सेल ऑफर के तहत, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड, एचडीएफसी बैंक डेबिट कार्ड और एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। इसके दोनों वेरिएंट्स पर क्रमश: 15,500 रुपये और 17,900 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने पर यह फोन यूजर्स क्रमश: 1,499 रुपये और 2,099 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

Realme X

साथ ही, अगली फ्लिपकार्ट फैशन प्रोडक्ट की खरीदी पर 10 प्रतिशत (100 रुपये तक) की छूट मिलेगी। रियलमी वेबसाइट पर 10 प्रतिशत का मोबिक्विक सुपरकैश, Paytm First मेंबरशिप और Jio की ओर से 7,000 रुपये के फायदे मिलेंगे।

Realme X specifications

फोन 6.53 इंच की फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एमोलेड स्क्रीन से लैस है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस स्मार्टफोन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम दिए गए हैं। इनबिल् स्टोरेज 128 जीबी तक है। ड्यूल-सिम (नैनो) रियलमी एक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0 पर चलेगा।

Realme X and Realme 3i android smartphone Launched in India | Realme X और Realme 3i स्मार्टफोन भारतीय बाजार में पेश

रियलमी एक्स दो रियर कैमरों के साथ आता है। यहां एफ/ 1.7 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। पॉप-अप मॉड्यूल में 16 मेगापिक्सल के सेल्फी सेंसर को जगह मिली है। फोन की बैटरी 3,765 एमएएच की है और यह VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

English summary :
Realme X Online Sale on Flipkart: Realme X sale will be at 12 noon today. The phone will be sold on the e-commerce site Flipkart and the company's official website.


Web Title: Realme X mid range smartphone to go on sale today via Flipkart at 12 PM: Know Price and Specs detail, Latest Tech News in Hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे