लाइव न्यूज़ :

Realme 2 Pro की कीमत में हुई कटौती, जानें क्या है फोन की नई कीमत

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: February 16, 2019 18:18 IST

कंपनी ने अपने पॉपुलर स्मार्टफोन Realme 2 Pro की कीमत को भारतीय बाजार में कम कर दिया है। कंपनी ने 4 जीबी और 6 जीबी रैम वेरिएंट वाले फोन में 1000 रुपये की कटौती कर दी है। बता दें कि Realme 2 Pro को बीते साल सितंबर महीने में लॉन्च किया गया था। लॉन्चिंग के बाद फोन की कीमत में कोई कटौती नहीं की गई है।

Open in App
ठळक मुद्देRealme ने ट्विटर पर कीमत में कटौती की घोषणा कीRealme 2 Pro की शुरुआती कीमत 12,990 होगीRealme 2 Pro को बीते साल सितंबर महीने में लॉन्च किया गया था

चीनी कंपनी रियलमी ने भारतीय बाजार में आने के एक साल बाद ही यूजर्स की पसंद बन चुका है। भारतीय बाजार में काफी अच्छा बिजनेस करने वाली कंपनी Realme ने अब बाजार हिस्सेदारी के मामले में टॉप-5 की लिस्ट में जगह बना ली है। कंपनी ने अपने पॉपुलर स्मार्टफोन Realme 2 Pro की कीमत को भारतीय बाजार में कम कर दिया है। कंपनी ने 4 जीबी और 6 जीबी रैम वेरिएंट वाले फोन में 1000 रुपये की कटौती कर दी है।

बता दें कि Realme 2 Pro को बीते साल सितंबर महीने में लॉन्च किया गया था। लॉन्चिंग के बाद फोन की कीमत में कोई कटौती नहीं की गई है।

oppo-realme-2-pro

Realme 2 Pro की नई कीमत

रियलमी 2 प्रो के 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपये है। यानी कि कीमत में कटौती होने के बाद आपको 13,999 रुपये वाला फोन इस कीमत पर मिलेगा। वहीं, इसके 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 14,990 रुपये में बेचा जाएगा। Realme ने ट्विटर पर कीमत में कटौती का ऐलान किया है।

Realme 2 Pro स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.8 प्रतिशत है। आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। पिक्सल डेनसिटी 409 पिक्सल प्रति इंच है। हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 660 एआईई ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 512 जीपीयू दिया गया है। रैम और स्टोरेज पर आधारित इस हैंडसेट के तीन वेरिेएंट हैं- 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज। जरूरत पड़ने पर सभी वेरिएंट में 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। ड्यूल-सिम रियलमी 2 प्रो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर चलता है।

realme-2-pro

अब बात कैमरा सेटअप की। Realme 2 Pro में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। यह एफ/1.7 अपर्चर, 6पी लेंस और सोनी आईएमएक्स398 सेंसर से लैस है। इसके साथ जुगलंबदी में मौज़ूद है 2 मेगापिक्सल का सेंसर। यूज़र 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से 4K वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सेंसर है। यह एआई ब्यूटी 2.0 से लैस है। पोर्ट्रेट मोड के लिए कैमरा में एआई फीचर दिए गए हैं। फोन फ्रंट और रियर कैमरे के साथ एआर स्टीकर्स को सपोर्ट करता है।

Realme 2 Pro में लाइट एंड डिस्टेंस सेंसर, एक्सेलेरेशन सेंसर, जायरोस्कोप और जियोमैगनेटिक सेंसर दिया गया है। रियलमी 2 प्रो का डाइमेंशन 156.7x74.0x8.5 मिलीमीटर है और इसका वज़न 174 ग्राम। रियलमी 2 प्रो की बैटरी 3500 एमएएच की है। कनेक्टिविटी फीचर में यूएसबी ओटीजी, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ, 4जी वीओएलटीई और जीपीएस शामिल हैं।

टॅग्स :रियलमीस्मार्टफोन
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारअमेरिका को स्मार्टफोन की आपूर्ति में चीन को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंचा भारत, शिपमेंट में 240 प्रतिशत की भारी वृद्धि

भारतUP: दारुल उलूम देवबंद में स्मार्टफोन के इस्तेमाल पर लगाई गई रोक

टेकमेनियासवाल स्मार्टफोन का नहीं, स्मार्ट नजरिये का है !

भारतभारतीय सेना सुरक्षित संचार के लिए इस्तेमाल करती है 'संभव' स्मार्टफोन, फीचर्स जानकर रह जाएंगे दंग

कारोबारIndian Smartphone Market: 4000000 लोगों ने एप्पल लिया?, स्मार्टफोन बिक्री 4.6 करोड़?, वीवो सबसे आगे, देखिए टॉप-10 कंपनी लिस्ट

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया