Realme 2 Pro स्मार्टफोन 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ भारत में हुआ लॉन्च
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: September 27, 2018 16:52 IST2018-09-27T16:52:51+5:302018-09-27T16:52:51+5:30
Realme 2 Pro फोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर 11 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसे ब्लैक सी, ब्लू ओसियन और आइस लेक कलर वेरिएंट में बेचा जाएगा।

Realme 2 Pro स्मार्टफोन 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ भारत में हुआ लॉन्च
नई दिल्ली, 27 सितंबर: चीनी कंपनी रियलमी ने भारत में अपने स्मार्टफोन का विस्तार करते हुए Realme 2 Pro को लॉन्च कर दिया है। जैसा कि पहले ही हमने बताया था कि रियलमी 2 प्रो कंपनी के पिछले स्मार्टफोन Realme 2 का अपग्रेड वर्जन है। नए स्मार्टफोन को रैम, प्रोसेसर, कैमरा और दूसरे मामलों में अपग्रेड किया गया है। Realme 2 Pro स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत फोन में 8 जीबी की रैम और वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। स्मार्टफोन में 6.3 इंच डिस्प्ले, 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और ड्यूल फ्रंट व रियर कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
स्मार्टफोन में पॉलीकार्बोनेट रेसिन ड्यूड्रॉप बैक कवर है। पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप है। कीमत के मामले में ओप्पो रियलमी 2 प्रो भारतीय बाजार में Xiaomi Mi A2, Vivo V9 Pro और Nokia 6.1 Plus जैसे स्मार्टफोन को चुनौती देगा।
Realme 2 Pro की भारत में कीमत और उपलब्धता
भारतीय बाजार में रियलमी 2 प्रो के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज कीमत 13,990 रुपये है। वहीं, फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 15,990 रुपये रखी गई है। Realme 2 Pro का सबसे पावरफुल वेरिएंट 17,990 रुपये का है। इस कीमत पर आपको 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलेगी। Realme 2 Pro फोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर 11 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसे ब्लैक सी, ब्लू ओसियन और आइस लेक कलर वेरिएंट में बेचा जाएगा।
लॉन्च ऑफर की बात करें कंपनी ने बताया है कि फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल का हिस्सा होने के कारण इस फोन पर ग्राहक एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड पर कैशबैक पाएंगे। इसके अलावा रिलायंस जियो की ओर से करीब 4,000 रुपये का फायदा दिया जाएगा।
Realme 2 Pro स्पेसिफिकेशन
स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.8 प्रतिशत है। आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। पिक्सल डेनसिटी 409 पिक्सल प्रति इंच है। हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 660 एआईई ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 512 जीपीयू दिया गया है। रैम और स्टोरेज पर आधारित इस हैंडसेट के तीन वेरिएंट हैं- 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज। जरूरत पड़ने पर सभी वेरिएंट में 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। ड्यूल-सिम रियलमी 2 प्रो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर चलता है।
फोटोग्राफी के लिए Realme 2 Pro में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। यह एफ/1.7 अपर्चर, 6पी लेंस और सोनी आईएमएक्स398 सेंसर से लैस है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। यूजर 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से 4K वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सेंसर है। यह एआई ब्यूटी 2.0 से लैस है। पोर्ट्रेट मोड के लिए कैमरा में एआई फीचर दिए गए हैं। फोन फ्रंट और रियर कैमरे के साथ एआर स्टीकर्स को सपोर्ट करता है।
Realme 2 Pro में लाइट एंड डिस्टेंस सेंसर, एक्सेलेरेशन सेंसर, जायरोस्कोप और जियोमैगनेटिक सेंसर दिया गया है। रियलमी 2 प्रो का डाइमेंशन 156.7x74.0x8.5 मिलीमीटर है और इसका वज़न 174 ग्राम। रियलमी 2 प्रो की बैटरी 3500 एमएएच की है। कनेक्टिविटी फीचर में यूएसबी ओटीजी, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ, 4जी वीओएलटीई और जीपीएस शामिल हैं।


