दिव्यांग लोगों को RBI ने दी सुविधा, नोट पहचानने के लिए बनाया ऐप, जानें कैसे करेगा काम, लाखों लोगों को होगा फायदा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 24, 2020 16:40 IST2020-01-24T16:40:38+5:302020-01-24T16:40:38+5:30
ऐप की मदद दृष्टिबाधित लोग नोट को स्कैन कर पता लगा सकेंगे की वह कितने रुपये का नोट है।

आरबीआई मनी ऐप (प्रतीकात्मक तस्वीर)
भारतीय रिजर्व बैंक(आरबीआई) ने दृष्टिबाधित लोगों के लिए नोट की पहचान के लिए 'मनी' ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप की मदद से दृष्टिबाधित लोग आरबीआई द्वारा जारी सभी नोट्स की पहचान आसानी कर सकेंगे।
'मनी' ऐप के जरिए नेत्रहीन लोग कैमरे की मदद से नोट को स्कैन कर उनकी पहचान कर सकेंगे। नोट को स्कैन करते वक्त मनी ऐप ऑटोमैटिकली ऑडियो के जरिए बता देगा की नोट कितने रुपये का है। इस ऐप के जरिए 80 लाख नेत्रहीन लोगों को नोट पहचानने में मदद मिलेगी।
RBI Governor @DasShaktikanta today launched a mobile application MANI (Mobile Aided Note Identifier) to aid visually impaired persons in identifying denomination of currency notes. The app can be freely downloaded from Android Play Store and iOS App Store
— ReserveBankOfIndia (@RBI) January 1, 2020
#rbitoday#rbigovernorpic.twitter.com/YXUzP3MBxt
आईबीआई द्वारा जारी इस ऐप को बिना इंटरनेट के भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यानि इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद भी ऑफलाइन नोट की पहचान की सकेगी। यह ऐप किस तरह काम करता है इस संबंध में जानकारी लेने के लिए 14440 पर कॉल की जा सकती है।
'Mani' ऐप को इस तरफ करें डाउनलोड
-सबसे पहले अपने मोबाइल प्ले स्टोर को ओपन करें
-यहां पर सर्च बार में 'Mani' लिखें
-आपके सामने आरबीआई का 'Mani' ऐप आ जाएगा।
-इसके बाद उसे इंस्टॉल किया जा सकता है।