लाइव न्यूज़ :

आ गई नई टेक्नॉलॉजी, 5 मिनट में आधा तो 15 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा स्मार्टफोन

By रजनीश | Updated: July 28, 2020 13:55 IST

समय के साथ ही टेक्नॉलॉजी का भी विकास हो रहा है। एक समय था जब स्मार्टफोन की बैटरी को फुल चार्ज करने के लिए 3 से 4 घंटे तक का समय लग जाता था लेकिन अब 1 घंटे के भीतर फोन को फुल चार्ज की टेक्नॉलॉजी है। आने वाले समय में चार्जिंग में लगने वाला समय बहुत घट जाएगा।

Open in App
ठळक मुद्देक्विक चार्ज 5 टेक्नॉलजी 100W से ज्यादा की चार्जिंग क्षमता को सपॉर्ट करती है।पुरानी चार्जिंग टेक्नॉलॉजी 45W पावर के साथ आती थी।

स्मार्टफोन प्रोसेसर बनाने वाली मशहूर कंपनी क्वालकॉम ने नई फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी क्विक चार्ज 5 (Quick Charge 5) पेश की है। अब इस टेक्नॉलॉजी के जरिए 5 मिनट में ही स्मार्टफोन को 0 से 50 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा। वहीं फोन को फुल चार्ज करने में सिर्फ 15 मिनट का समय लगेगा। 

इससे पहले क्वालकॉम कंपनी ने साल 2017 में क्विक चार्ज 4+ पेश किया था। अब क्विक चार्ज 5 उसी का अपग्रेड है। चार्जिंग की ये नई टेक्नॉलजी पुराने के मुकाबले 4 गुना तक तेज है। फिलहाल इसकी टेस्टिंग चल रही है। इस साल की तीसरी तिमाही तक यह टेक्नॉलॉजी फोन में आने लग जाएगी।

15 मिनट में फुल चार्जक्विक चार्ज 5 टेक्नॉलजी 100W से ज्यादा की चार्जिंग क्षमता को सपॉर्ट करती है। पुरानी चार्जिंग टेक्नॉलॉजी 45W पावर के साथ आती थी। यह 4000mAh की बैटरी को चार्ज करते समय 10 डिग्री तक कम गर्म करती है। यह पहली जेनरेशन की क्विक चार्ज तकनीक के मुकाबले 10 गुना ज्यादा पावरफुल है।पुरानी चार्जिंग में 15 मिनट में सिर्फ 15 परसेंट ही चार्ज होती है बैटरीनई चार्जिंग टेक्नॉलॉजी फोन की साधारण बैटरी को 0 से 100 फीसदी तक चार्ज करने में 15 मिनट का समय लेगी। जबकि क्विक चार्ज 4+ के जरिए 15 मिनट में सिर्फ 15 परसेंट ही बैटरी चार्ज होती है।

क्विक चार्ज 5इस नए क्विक चार्ज 5 में बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए क्वालकॉम बैटरी सेवर और अडेप्टर कैपेबिलिटी के लिए स्मार्ट आइडेंटिफिकेशन फीचर्स दिए जाएंगे। हालांकि इस टेक्नॉलॉजी का फायदा शुरुआत में सिर्फ उन्हीं डिवाइस को सपॉर्ट करेगी जिनमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865, स्नैपड्रैगन 865+ और इससे आगे के चिपसेट या प्रोसेसर होंगे। हालांकि आने वाले समय में यह टेक्नॉलॉजी स्नैपड्रैगन 700-सीरीज के प्रोसेसर वाले फोन में भी दी जा सकती है। 

ओप्पो, रिलय ने पेश किया 125W टेक्नॉलॉजीहाल ही में ओप्पो ने भी नई फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी 125W फ्लैश चार्ज (Flash Charge) पेश किया है। ओप्पो का दावा है कि उनकी 125 वॉट फ्लैश चार्ज टेक्नॉलजी से 4000mAh की बैटरी सिर्फ 20 मिनट में चार्ज हो जाती है। रियलमी भी 125W की फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी ले आई है।

टॅग्स :स्मार्टफोन
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारअमेरिका को स्मार्टफोन की आपूर्ति में चीन को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंचा भारत, शिपमेंट में 240 प्रतिशत की भारी वृद्धि

भारतUP: दारुल उलूम देवबंद में स्मार्टफोन के इस्तेमाल पर लगाई गई रोक

टेकमेनियासवाल स्मार्टफोन का नहीं, स्मार्ट नजरिये का है !

भारतभारतीय सेना सुरक्षित संचार के लिए इस्तेमाल करती है 'संभव' स्मार्टफोन, फीचर्स जानकर रह जाएंगे दंग

कारोबारIndian Smartphone Market: 4000000 लोगों ने एप्पल लिया?, स्मार्टफोन बिक्री 4.6 करोड़?, वीवो सबसे आगे, देखिए टॉप-10 कंपनी लिस्ट

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया