पॉपुलर गेम PUBG Mobile ने अभी हाल ही में अपने फेसबुक पेज के जरिए जानकारी दी थी कि भारत में जल्द ही PUBG Mobile का लाइट वर्जन लॉन्च किया जाएगा। इसमें ओरिजनल पबजी मोबाइल गेम जैसे ही फीचर्स मौजूद होंगे। हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि PUBG Lite को कब तक लॉन्च किया जाएगा।
अब नई खबर के अनुसार पबजी मोबाइल यूजर्स को इसका नया अपडेट मिलने वाला है। पबजी मोबाइल का 0.13.0 का नया अपडेट वर्जन आने वाला है। बता दें कि यह अपडेट पहले 31 मई को आने वाला ता लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें: PUBG Lite भारत में जल्द होगा लॉन्च, कम रैम वाले डिवाइस पर भी ले पाएंगे मजा
अब यह अपडेट 12 जून यानी कि आज आने वाला है। पबजी मोबाइल का नया अपडेट iOS और Android दोनों प्लैटफॉर्म के लिए आएगा। एंड्रॉयड के लिए इसका साइज 1.98 जीबी और आईओएस के लिए 2.45 जीबी होगा।
PUBG Mobile के नए अपडेटेड वर्जन में क्या होंगे फीचर्स
नए अपडेट में आने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें 'गॉडजिला' के साथ स्पेशल पार्टनरशिप की संभावना जताई जा रही है। साथ ही नई टीम डेथमैच मोड, नई बाइजॉन गन जैसी चीजें भी इसमें होंगी। वहीं, उम्मीद है कि सर्वाइव टिल डॉन जॉम्बी मोड में भी कुछ बदलाव किए जा सकते हैं।
इसके अलावा इसमें एफपीपी के लिए सेपरेट कंट्रोल सेंटिग्स हो सकती हैं और नया गेमिंग मोड टीम डेथमैच मुहैया करवाया जा सकता है जो कि एपपीपी और टीपीपी दोनों पर उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें: PUBG Mobile Game: पबजी गेम ने एक दिन में 33 करोड़ की कमाई के साथ तोड़े सारे रिकॉर्ड
ऐसे करें नए अपडेटेड वर्जन को डाउनलोड
Android यूज़र्स सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें। अब सर्च बार में PUBG Mobile को सर्च कर इस पर क्लिक करें। अब आपके सामने अपडेट लिखा आएगा। अपडेट पर क्लिक करके नए वर्जन को डाउनलोड कर सकते हैं।
वहीं, iOS यूज़र्स अपने आईफोन(iPhone) में iTune को ओपन करें और PUBG Mobile को सर्च करें। यहां PUBG Mobile पर क्लिक करें। गेम को डाउनलोड या अपडेट करने के लिए अपडेट बटन पर क्लिक करें।