PUBG Lite के लिए इंतजार हुआ खत्म, 4 जुलाई को भारत में होगा लॉन्च, ये होंगी खास बातें

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: July 1, 2019 05:37 PM2019-07-01T17:37:00+5:302019-07-01T17:49:53+5:30

4 जुलाई को भारत में पबजी का लाइट वर्जन पेश किया जाएगा। बता दें कि कंपनी ने इसके बीटा वर्जन के लिए पिछले हफ्ते रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए थे। अब इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि इस हफ्ते PUBG Lite लोगों के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।

PUBG Lite Beta version set to Launch in India on July 4: Here is Everything You Need to Know, Latest Mobile Game News, latest technology news in Hindi | PUBG Lite के लिए इंतजार हुआ खत्म, 4 जुलाई को भारत में होगा लॉन्च, ये होंगी खास बातें

PUBG Lite Beta version set to Launch in India

Highlights4 जुलाई को भारत में पबजी का लाइट वर्जन पेश किया जाएगाभारत से पहले ही हॉन्गकॉन्ग, ब्राज़ील, ताइवान, बांग्लादेश जैसे देशों में यह गेम पहले से ही मौजूद हैइस हफ्ते PUBG Lite लोगों के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा

पॉपुलर गेम PUBG मोबाइल के आने के बाद से पूरे दुनिया में इसका सुरूर देखने को मिल रहा है। इसके बाद कंपनी अब PUBG Lite लाने की तैयारी में है। पबजी लाइट को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही है। लोगों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। जब से पबजी लाइट वर्जन लॉन्च किए जाने की खबर सामने आई है तब से ही लोगों को इसका बेसब्री से इंतजार था।

4 जुलाई को होगा लॉन्च PUBG Lite

अब इसका इंतजार खत्म होने वाला है। 4 जुलाई को भारत में पबजी का लाइट वर्जन पेश किया जाएगा। बता दें कि कंपनी ने इसके बीटा वर्जन के लिए पिछले हफ्ते रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए थे। अब इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि इस हफ्ते PUBG Lite लोगों के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।

PUBG Lite
PUBG Lite

भारत समेत इन देशों में भी होगा लॉन्च

बता दें कि भारत से पहले ही हॉन्गकॉन्ग, ब्राज़ील, ताइवान, बांग्लादेश जैसे देशों में यह गेम पहले से ही मौजूद है। वहीं, भारत समेत इस गेम को नेपाल, भूटान, अफगानिस्तान, मालदीव, पाकिस्तान और श्रीलंका में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने अपने भारतीय यूजर्स की सुविधा को देखते हुए इसमें हिंदी भाषा को भी शामिल कर सकती है।

पबजी कॉर्पोरेशन में पबजी लाइट के वाइस प्रेसिडेंट ब्रैडी चॉय ने कहा, 'हमें पूरी दुनिया में पबजी को पहुंचाकर काफी अच्छा लग रहा है। दक्षिण एशिया में पबजी खेलने वालों में काफी दीवानगी है इसलिए यह एरिया हमारे लिए काफी महत्त्वपूर्ण हो जाता है। हम लोग लगातार नई जगहों पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।'

पबजी का लाइट वर्जन ओरिजिनल पीसी वर्जन का लाइट है। यानी कि यह कम रैम वाले डिवाइस में काम कर सकता है। इसके अलावा इस गेम को आप कम पावर वाले पीसी (PC) या लैपटॉप पर भी चला सकते हैं। पबजी गेम के लाइट वर्जन पर ओरिजिनल वर्जन के फीचर्स मौजूद होंगे।

pubg-mobile
pubg-mobile

PUBG Lite के लिए कम से कम इतनी होनी चाहिए क्षमता

ऑपरेटिंग सिस्टम : विंडोज 7,8,10 64 बिट
सीपीयू : कोर i3 @2.4Ghz
रैम : 4 जीबी
जीपीयू :  इंटेल एचडी 4000
एचडीडी : 4जीबी

इस क्षमता वाले सिस्टम पर बेहतर चलेगा पबजी लाइट (PUBG Lite)

ऑपरेटिंग सिस्टम : Windows 7,8,10 64Bit
सीपीयू : Core i5 @2.8Ghz
रैम : 8GB
जीपीयू : Nvidia GTX 660 or AMD Radeon HD 7870
एचडीडी: 4GB

3 जुलाई तक चलेगा रजिस्ट्रेशन

बता दें कि पबजी लाइट के बीटा वर्ज़न के लिए रजिस्ट्रेशन 20 जून को शुरू हो चुके हैं जो कि 3 जुलाई रात 12 बजे तक चलेगी। जिन प्लेयर्स ने पहले से रजिस्टर कर रखा है उनको इन-गेम अवॉर्ड मिलेगा। इसमें स्किन्स और कॉस्ट्यूम्स शामिल होंगे।

English summary :
Popular Mobile Game PUBG Company is now preparing to launch its PUBG Lite version. The discussion has been going on for a long time since PUBG. The waiting for the people is going to end now. Ever since the news of the launch of the PUBG lite version was awaited to the people.


Web Title: PUBG Lite Beta version set to Launch in India on July 4: Here is Everything You Need to Know, Latest Mobile Game News, latest technology news in Hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे