Portronics ने लॉन्च किया फिटनेस ट्रैकर Yogg Plus, कीमत 2499 रुपये

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: January 15, 2019 05:09 PM2019-01-15T17:09:08+5:302019-01-15T17:09:08+5:30

नए लॉन्च को लेकर Portronics के प्रवक्ता ने कहा, ‘पोर्टोनिक्स इस बात की गारंटी देता है कि ‘योग प्लस’ बाजार में मौजूद सभी फिटनेस ब्रांड्स की तुलना में सबसे सरल चार्जिंग मैकैनिज्म पर चलता है। ‘योग प्लस’ को 5वी/500 एमए यूएसबी वॉल एडॉप्टर से आसानी से चार्ज किया जा सकता है। इसके लिए ‘योग प्लस’ डायल को यूएसबी एडॉप्टर में इन्सर्ट करना होता है।’

Portronics launches Yogg Plus fitness tracker, priced at Rs 2,499 | Portronics ने लॉन्च किया फिटनेस ट्रैकर Yogg Plus, कीमत 2499 रुपये

Portronics launches Yogg Plus fitness tracker

पोर्टोनिक्स अपने फिटनेस ट्रैकर्स योग की नई सीरीज लेकर आए हैं। इस सिलसिले में पोर्टोनिक्स ने बिल्कुल नया Yogg Plus लॉन्च किया है। स्मार्ट और स्लीक योग प्लस की कीमत 2499 रुपये है।

व्हॉट गेट्स मेजर्ड, गेट्स डन सिद्धांत पर काम करते हुए Yogg Plus सम्पूर्ण फिटनेस हासिल करने की राह में आपकी मदद करेगा। यह फिटनेस ट्रैकर दैनिक आधार पर फिटनेस की रिपोर्ट तैयार करने के लिए बिल्कुल उपयुक्त है। यह रनिंग या जॉगिंग के दौरान दूरी नापने के अलावा बर्न हुई कैलरी को भी मापता है और साथ ही आपके दैनिक स्लीप साइकिल पर भी नजर रखता है।

योग प्लस न सिर्फ आपके ओवरऑल फिनेटस को ट्रैक करता है बल्कि यह आपके लिए रीमांडर्स, सोशल मीडिया और फोन कॉल अलर्ट के लिए दैनिक सहयोगी के तौर पर काम करता है। यह आपको यह भी बताता है कि आपके शरीर में रक्त के संचार में कमी है। नए लॉन्च को लेकर Portronics के प्रवक्ता ने कहा, ‘पोर्टोनिक्स इस बात की गारंटी देता है कि ‘योग प्लस’ बाजार में मौजूद सभी फिटनेस ब्रांड्स की तुलना में सबसे सरल चार्जिंग मैकैनिज्म पर चलता है। ‘योग प्लस’ को 5वी/500 एमए यूएसबी वॉल एडॉप्टर से आसानी से चार्ज किया जा सकता है। इसके लिए ‘योग प्लस’ डायल को यूएसबी एडॉप्टर में इन्सर्ट करना होता है।’

Portronics Yogg Plus
Portronics Yogg Plus

Yogg Plus धूल और पानी से सुरक्षित है और आईपी67 स्टैंडर्ड को फॉलो करता है। हल्की बरसात और पसीने के बीच यह बिना किसी दिक्कत के काम कर सकता है। यह वेरीफिट प्रो मोबाइल ऐप के माध्यम से आपको आपके हर एक्टीविटी को आपके स्मार्टफोन पर ट्रैक एवं कंट्रोल करने की आजादी देता है। आप ‘योग प्लस’ के माध्यम से हर दिन छह रिमांडर्स डाल सकते हैं और सोशल मीडिया मेसेजस, एसएमएस, ईमेल्स, मिल्स कॉल्स, रीमाइंडर्स और फिटनेस गोल्स का नोटीफिकेशन चेक कर सकते हैं।

जब आप अपने Yogg Plus को स्लीप मोड पर डालते हैं तो इसमें लगे सेंसर मॉनिटर्स आपके स्लीप पैटर्न को मॉनिटर करते हैं और अगले दिन आपको इसकी सही जानकारी देते हैं। ‘योग प्लस’ आपके स्मार्टफोन से ब्ल्यूटुथ 4.0 से कनेक्ट होता है। एक बार पूरी तरह चार्ज करने पर यह सात दिनों तक बिना रुके काम कर सकता है। अनेक शानदार फीचर्स से लैस 17 ग्राम वजनी ‘योग प्लस’ से पिक्चर खींचकर अपने स्मार्टफोन पर ट्रांसफर कर सकते हैं लेकिन इसके लिए जरूरी यह है कि आपको स्मार्टफोन तथा ‘योग प्लस’ के बीच की दूरी 10 मीटर होनी चाहिए।

Portronics Yogg Plus
Portronics Yogg Plus

पोर्टोनिक्स ‘योग प्लस’ क्लासी ब्लैक रंग में आता है और इसकी कीमत 2499 रुपये रखी गई है। इसे देश के सभी ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। यह कारपोरेट गिफ्टिंग, कम्पनी लोगो के साथ कस्टमाइज्ड अवस्था में भी उपलब्ध हो सकता है।

Web Title: Portronics launches Yogg Plus fitness tracker, priced at Rs 2,499

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे