महंगे हो रहे हैं स्मार्टफोन, पोको X2 के तीनों मॉडल की कीमत बढ़ी, रेडमी ने भी बढ़ाए दाम
By रजनीश | Updated: June 1, 2020 18:41 IST2020-06-01T18:41:49+5:302020-06-01T18:41:49+5:30
भारतीय स्मार्टफोन बाजार में चाइनीज कंपनियों की एंट्री के बाद इनकी कीमतों में काफी कॉम्पिटिशन देखने को मिला था लेकिन अब कई कंपनियां स्मार्टफोन के दाम बढ़ाती जा रही हैं।

पोको एक्स 2/ फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको (Poco) ने अपने लेटेस्ट पोको एक्स 2 (Poco X2) की कीमत को बढ़ा दिया है। पोको एक्स 2 के दो मॉडल की कीमत में 1,500 रुपये और 1,000 रुपये का इजाफा किया गया है।
इसी के साथ अब पोको ब्रांड के तहत आने वाले एक्स 2 के तीनों वेरिएंट नई कीमतों के साथ पोको की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर अपडेट कर दिए गए हैं। कंपनी ने पोको एक्स 2 स्मार्टफोन को फरवरी में लॉन्च किया था।
जानें किस मॉडल की कितनी बढ़ी कीमत
पोको एक्स 2 के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट कीमत 17,499 रुपये, 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपये और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये रखी गई है।
स्मार्टफोन के फीचर्स
फोन में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन प्रॉटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। एक स्मार्टफोन के बेहतर परफॉर्मेंस के लिए सबसे जरूरी उसका प्रोसेसर होता है। पोको ने एक्स 2 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी दिया है। इसके साथ ही यह फोन एंड्राएड के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 10 पर काम करता है।
कैमरा
फोन में 4 कैमरों वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और मैक्रो फोटोग्राफी के लिए 2-2 मेगापिक्सल वाले लेंस दिए गए हैं। सेल्फी के लिए भी 2 कैमरे वाला सेटअप दिया गया है। जिसमें एक 20 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल सेंसर के साथ आता है।
फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी दी है, जो 27 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करती है। इसके साथ ही फोन में लेटेस्ट चॉर्जिंग पोर्ट टाइप सी भी दिया गया है।
रेडमी ने भी बढ़ाई कीमत
इसके साथ ही रेडमी ने भी अपने रेडमी नोट 8, रेडमी 8 और 8A ड्युअल की कीमतें बढ़ा दी हैं। रेडमी के ये सभी स्मार्टफोन 2 जीबी, 4 जीबी और 6 जीबी रैम वैरिएंट के साथ आते हैं।