लाइव न्यूज़ :

Panasonic Eluga X1 और Eluga X1 Pro भारत में हुआ लॉन्च, 10 अक्टूबर से होगी बिक्री

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: October 05, 2018 6:48 PM

Panasonic Eluga X1, Eluga X1 Pro दोनों ही स्मार्टफोन 10 अक्टूबर से देश के नामी रिटेल स्टोर में उपलब्ध होंगे। पैनासोनिक एलुगा एक्स1 के साथ कंपनी का हेडफोन मुफ्त मिलेगा। Eluga X1 Pro के साथ वायरलेस चार्जर मुफ्त दिया जाएगा।

Open in App
ठळक मुद्दे6.18 इंच के फुल-एचडी+ नॉच डिस्प्ले से लैस हैं पैनासोनिक के दोनों ही फोनदोनों ही स्मार्टफोन 10 अक्टूबर से देश के नामी रिटेल स्टोर में उपलब्ध होंगेपैनासोनिक एलुगा एक्स1 प्रो में वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट है

नई दिल्ली, 5 अक्टूबर:पैनासोनिक ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन Panasonic Eluga X1 और Panasonic Eluga X1 Pro को लॉन्च कर दिया है। भारत में इन स्मार्टफोन्स को 10 अक्टूबर से बेचा जाएगा। इन दोनों स्मार्टफोन्स को स्टेनलेस बॉडी और 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ पेश किया गया है। पैनासोनिक एलुगा एक्स1 प्रो में वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट है।

Panasonic Eluga X1, Eluga X1 Pro की भारतीय कीमत

पैनासोनिक एलुगा एक्स1 को एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,990 रुपये है। वहीं, Panasonic Eluga X1 Pro का भी एक ही वेरिएंट बाजार में उतारा गया है। इसे 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है जिसकी कीमत 26,990 रुपये है।

दोनों ही स्मार्टफोन 10 अक्टूबर से देश के नामी रिटेल स्टोर में उपलब्ध होंगे। पैनासोनिक एलुगा एक्स1 के साथ कंपनी का हेडफोन मुफ्त मिलेगा। Eluga X1 Pro के साथ वायरलेस चार्जर मुफ्त दिया जाएगा। दोनों ही फोन सिल्वर और डार्क ग्रे रंग में उपलब्ध होंगे।

Panasonic Eluga X1, Eluga X1 Pro स्पेसिफिकेशन

बात करें इन दोनों फोन के फीचर्स की तो, ड्यूल सिम Panasonic Eluga X1 और Eluga X1 Pro आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेंगे। इनमें 6.18 इंच के फुल-एचडी+ (1080x2246 पिक्सल) नॉच डिस्प्ले हैं। ये कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आते हैं। फोन में मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर के साथ माली जी72 एमपी3 जीपीयू इंटीग्रेटेड हैं। पैनासोनिक एलुगा एक्स1 में 4 जीबी रैम है। प्रो मॉडल 6 जीबी रैम के साथ आता है।

दोनों ही स्मार्टफोन ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल के हैं और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल के। स्मार्टफोन 16 मेगापिक्सल के फ्रंट सेंसर से लैस हैं। इसके अलावा रियर कैमरा सेटअप सीन रिकग्निशन टेक्नोलॉजी, फेस ब्यूटी मोड, बोकेह इफेक्ट, लाइव फोटोज़, बैक लाइट इफेक्ट, टाइम लैप्स, प्रोफेशनल मोड और ग्रुप सेल्फी मोड जैसे फीचर के साथ आता है।

स्टोरेज की बात करें तो Panasonic Eluga X1 की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और जरूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। Panasonic Eluga X1 Pro की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और इस फोन में 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट है।

स्मार्टफोन 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट से लैस हैं। नए एलुगा हैंडसेट में 3.5 एमएम हेडफोन जैक नहीं हैं। ये यूएसबी टाइप-सी टू 3.5 एमएम हेडफोन जैक कनवर्टर के साथ आते हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, कंपास, फिंगरप्रिंट सेंसर, जायरोस्कोप, हॉल सेंसर, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इन फोन का हिस्सा हैं। स्मार्टफोन की बैटरी 3000 एमएएच की है और डाइमेंशन 155x75.5x7.85 मिलीमीटर।

टॅग्स :पैनासोनिकस्मार्टफोन
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारफोन लेने का बना ले रहें प्लान, तो अभी करें बुक, वरना जून के बाद बढ़ जाएगी कीमत, जानें यहां..

टेकमेनियादिसंबर से इन एंड्रॉइड डिवाइस में नहीं चलेगा गूगल कैलेंडर ऐप, देखें कहीं आपका फोन तो नहीं लिस्ट में शामिल

कारोबारऑटो गैजेट्स ने नवंबर'23 के लिए कैलेंडर लॉन्च किया, देखें कौनसी कार और फोन्स होंगे इस माह लॉन्च

टेकमेनियाApple iPhone Lovers: सबसे ज्यादा आईफोन प्रेमी दिल्ली में, मुंबई को पीछे छोड़ा..

टेकमेनियाSamsung Galaxy Z Flip 5, Z Fold 5 की भारत में रिकॉर्ड एक लाख प्रीबुकिंग, इस दिन शुरू होगी सेल

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाभारत में WhatsApp ने बनाया 'अकाउंट बैन' करने में नया रिकॉर्ड, 1 फरवरी से 29 फरवरी के बीच 76 लाख से ज्यादा अकाउंट हो चुके हैं प्रतिबंधित

टेकमेनिया'एक्स' पर क्या चल रहा है वायरल?, जानने के लिए यहां क्लिक करें, क्या है माजरा, यहां समझिये

टेकमेनियाभारतवंशी पवन दावुलुरी बने माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के चीफ, आईआईटी मद्रास से हैं ग्रेजुएट, जानिए उनके बारे में

टेकमेनिया5G in India: मोबाइल डेटा का इस्तेमाल 3.6 गुना अधिक, कुल डेटा ट्रैफिक में 5जी का योगदान 15 प्रतिशत, जानें आंकड़े

टेकमेनियाCyber attack in India: साइबर हमला और डेटा सेंध सबसे प्रमुख जोखिम, 2021 में 7वें पर रखा गया, 61 देश में सर्वे