लाइव न्यूज़ :

Oppo RX17 Pro और Oppo RX17 Neo लॉन्च, ये है कीमत और फीचर्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: November 8, 2018 16:29 IST

16 नवंबर से इन दोनों स्मार्टफोन्स को फ्रांस, इटली, स्पेन और नीदरलैंड्स में बेचा जाएगा।आरएक्स17 प्रो रेडियंट मिस्ट और ऐमरेल्ड ग्रीन कलर में मिलेगा, जबकि आरएक्स17 नियो मोक रेड व ऐस्ट्रल ब्लू कलर में उपलब्ध कराया जाएगा।

Open in App
ठळक मुद्देOppo RX17 Pro, RX17 Neo में 25-25 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे हैंदोनों स्मार्टफोन्स को फिलहाल यूरोपीय बाजार में उतारे हैं16 नवंबर से इन दोनों स्मार्टफोन्स की फ्रांस, इटली, स्पेन और नीदरलैंड्स में होगी बिक्री

नई दिल्ली, 8 नवंबर: चीनी कंपनी Oppo ने यूरोप में आयोजित एक इवेंट में अपने लेटेस्ट दो नए स्मार्टफोन Oppo RX17 Pro और Oppo RX17 Neo को लॉन्च किया है। ओप्पो ने अपने दोनों स्मार्टफोन्स को फिलहाल यूरोपीय बाजार में उतारा है। RC17 Neo की कीमत 349 यूरो (करीब 29,500 रुपये) और जबकि RX17 Pro की कीमत 599 यूरो (करीब 50,000 रुपये) रखी गई है। 16 नवंबर से इन दोनों स्मार्टफोन्स को फ्रांस, इटली, स्पेन और नीदरलैंड्स में बेचा जाएगा।आरएक्स17 प्रो रेडियंट मिस्ट और ऐमरेल्ड ग्रीन कलर में मिलेगा, जबकि आरएक्स17 नियो मोक रेड व ऐस्ट्रल ब्लू कलर में उपलब्ध कराया जाएगा।

RX17 Pro के स्पेसिफिकेशन्स 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ओप्पो आरएक्स17 प्रो में 6.4 इंच फुलएचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 दिया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 616 जीपीयू है। रैम 6 जीबी है जबकि इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। फोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड कलरओएस 5.2 पर चलता है।

Oppo RX17 Pro

कैमरे की बात करें तो फोन में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें वेरिएबल अपर्चर एफ/1.5-2.5 के साथ 12 मेगापिक्सल रियर, अपर्चर एफ/1.6 के साथ 20 मेगापिक्सल कैमरा और एक टाइम ऑफ फ्लाइट (TOF) 3डी सेंसिंग कैमरा है जिसका इस्तेमाल डेप्थ इन्फर्मेशन और 3डी-इफेक्ट फोटोज़ के लिए किया जाता है। रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ आता है। आगे की तरफ, स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.0 और एआई फीचर्स के साथ 25 मेगापिक्सल सोनी IMX576 सेंसर दिया गया है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। ओप्पो आर17 प्रो में 3700mAh बैटरी है जो SuperVOOC फ्लैश चार्ज सपॉर्ट के साथ आती है। बैटरी को लेकर दावा है कि यह 10 मिनट में 0 से 40 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ 5, वाई-फाई 802.11 एसी, जीपीएस, यूएसबी ओटीजी, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी और दूसरे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 157.6x74.6x7.9 मिलीमीटर है।

Oppo RX17 Neo

Oppo RX17 Neo के स्पेसिफिकेशन्स

ओप्पो आरएक्स17 नियो में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 512 जीपीआई दिया गया है। रैम 4 जीबी है। फोटोग्राफी के लिए फोन में अपर्चर एफ/1.75 के साथ 16 मेगापिक्सल प्राइमरी व अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल सेकंडरी रियर कैमरा दिया गया है। फोन एलईडी फ्लैश के साथ आता है। ओप्पो आरएक्स17 नियो में 3600mAh बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 801.11 एसी, ब्लूटूथ 5, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 158.3x75.5x7.4 मिलीमीटर और वज़न 156 ग्राम है। 

टॅग्स :ओप्पोस्मार्टफोन
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारअमेरिका को स्मार्टफोन की आपूर्ति में चीन को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंचा भारत, शिपमेंट में 240 प्रतिशत की भारी वृद्धि

भारतUP: दारुल उलूम देवबंद में स्मार्टफोन के इस्तेमाल पर लगाई गई रोक

टेकमेनियासवाल स्मार्टफोन का नहीं, स्मार्ट नजरिये का है !

भारतभारतीय सेना सुरक्षित संचार के लिए इस्तेमाल करती है 'संभव' स्मार्टफोन, फीचर्स जानकर रह जाएंगे दंग

कारोबारIndian Smartphone Market: 4000000 लोगों ने एप्पल लिया?, स्मार्टफोन बिक्री 4.6 करोड़?, वीवो सबसे आगे, देखिए टॉप-10 कंपनी लिस्ट

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया