10X जूम वाले Oppo Reno से आज उठेगा पर्दा, ऐसे देखें लाइव इवेंट

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: April 10, 2019 10:43 IST2019-04-10T10:43:06+5:302019-04-10T10:43:06+5:30

भारतीय समय अनुसार Oppo Reno फोन को आज सुबह 11.30 बजे लॉन्च किया जाएगा। यूजर्स इस इवेंट को कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव देख सकते हैं। वहीं, स्मार्टफोन की ग्लोबल लॉन्चिंग 24 अप्रैल को Switzerland के Zurich में होगी।

Oppo Reno Launch set for Today: Images, Specifications, Price, How to watch Live streaming | 10X जूम वाले Oppo Reno से आज उठेगा पर्दा, ऐसे देखें लाइव इवेंट

10X जूम वाले Oppo Reno से आज उठेगा पर्दा, ऐसे देखें लाइव इवेंट

Highlightsओप्पो रेनो के टॉप-एंड वेरिएंट का नाम होगा Oppo Reno 10X ZoomOppo Reno Standard Edition को भी किया जाना है लॉन्च

चीनी कंपनी ओप्पो के अपकमिंग स्मार्टफोन Reno का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। Oppo Reno फोन से जुड़ी कई खबरें अब तक सामने आ चुकी है। फोन को आज चीन में लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन की खासियतों में से एक इसका ट्रिपल कैमरा है जो 10X जूम और पॉप अप सेल्फी कैमरा है।

भारतीय समय अनुसार Oppo Reno फोन को आज सुबह 11.30 बजे लॉन्च किया जाएगा। यूजर्स इस इवेंट को कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव देख सकते हैं। वहीं, स्मार्टफोन की ग्लोबल लॉन्चिंग 24 अप्रैल को Switzerland के Zurich में होगी।

अभी हाल ही में कंपनी ने ओप्पो रेनो का टीजर वीबो पर जारी किया था। Oppo की ओर से पोस्ट की गई फोटो के मुताबिक ओप्पो रेनो में 48 मेगापिक्सल+ 8 मेगापिक्सल + 13 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

Oppo Reno
Oppo Reno

ये हो सकते हैं Oppo Reno के फीचर्स

फोन का प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा जिसमें Sony IMX586 सेंसर का इस्तेमाल हुआ है। रियर में मौजूद दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और यह 120 जिग्री वाइड ऐंगल लेंस के साथ आएगा। वहीं फोन का तीसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इस कैमरे में 10x जूम के साथ पेरिस्कोप स्टाइल टेलिफोटो सेंसर दिया गया है।

इसके अलावा ओप्पो रेनो का टीजर इस बात को भी कन्फर्म करता है कि यह फोन आइ प्रटेक्शन के लिए TUV Rheinland सर्टिफिकेशन के साथ आएगा। बात अगर इस फोन के फ्रंट की करें तो यहां आपको AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा।

यह डिस्प्ले DCI-P3 कलर गैमट फीचर के साथ आता है और इसमें पावर कंजंप्शन भी कम होता है। पहले आई कुछ लीक्स में कहा गया था कि ओप्पो रेनो 6जीबी और 8जीबी रैम वेरिएंट के साथ आएगा और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया जा सकता है।

Web Title: Oppo Reno Launch set for Today: Images, Specifications, Price, How to watch Live streaming

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे