4 रियर कैमरे वाले OPPO Reno 2, Reno 2Z और Reno 2F भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: August 29, 2019 12:51 IST2019-08-29T12:20:17+5:302019-08-29T12:51:57+5:30

Oppo ने भारत में अपनी नई सीरीज Reno 2 को लॉन्च किया है। इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन पेश किए गए है जो कि Oppo Reno 2, Oppo Reno 2Z और Oppo Reno 2F है। इन फोन्स की खासियत इनका कैमरा है जो 4 रियर कैमरे से लैस है।

Oppo Reno 2, Reno 2Z, and Reno 2F Launched in India With Quad Rear Cameras: Price, Specifications latest Tech News | 4 रियर कैमरे वाले OPPO Reno 2, Reno 2Z और Reno 2F भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Oppo Reno 2, Reno 2Z, and Reno 2F Launched in India

Highlightsओप्पो रेनो 2 सीरीज के तीनों ही स्मार्टफोन चार रियर कैमरे के साथ आते हैंOppo Reno 2 की कीमत 36,990 रुपये हैंओप्पो रेनो 2 की सेल 20 सितंबर से शुरू होगी और प्री-बुकिंग 10 सितंबर से होगी

स्मार्टफोन मेकर कंपनी ओप्पो ने भारतीय बाजार में अपनी नई सीरीज Oppo Reno 2 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन्स पेश किए हैं। ये Oppo Reno 2, Oppo Reno 2Z और Oppo Reno 2 F नाम से पेश किए गए हैं। ओप्पो रेनो 2 सीरीज के तीनों ही स्मार्टफोन चार रियर कैमरे के साथ आते हैं। इसके साथ ही तीनों ही फोन 48 मेगापिक्सल के कैमरे से लैस है।

Oppo Reno 2, Reno 2F, Reno 2Z की कीमत

ओप्पो ने रेनो 2 सीरीज के तहत तीन फोन लॉन्च किए हैं। इनके कीमत की अगर बात करें तो Oppo Reno 2 की कीमत 36,990 रुपये हैं। वहीं, Reno 2Z की कीमत 29,990 रुपये रखी गई है। जबकि Oppo Reno 2F की कीमत से अभी पर्दा नहीं उठाया गया है। इसे नवंबर में पेश किया जाएगा। इन फोन की उपलब्धता की अगर बात करें तो ओप्पो रेनो 2 की सेल 20 सितंबर से शुरू होगी और प्री-बुकिंग 10 सितंबर से होगी। वहीं, ओप्पो रेनो 2जेड की बिक्री 6 सितंबर से की जाएगी।

Oppo Reno 2 के फीचर्स

ओप्पो रेनो 2 में 6.55 इंच का फुल इचडी डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन टू रेशियो 93.1 प्रतिशत है। इस पर गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन मौजूद है। फोन में  स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर दिया गया है। रैम की अगर बात करें तो फोन 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज से लैस है।

यह यूएफएस 2.1 इनबिल्ट स्टोरेज है। ओप्पो रेनो 2 में जी3 ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। यह 4,000 एमएएच की बैटरी के साथ आएगा। यह VOOC Flash Charge 3.0 टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगी।

Oppo Reno 2, Reno 2F, Reno 2Z
Oppo Reno 2, Reno 2F, Reno 2Z

अब बात कैमरे की। Oppo Reno 2 में क्वाड कैमरा दिया गया है जो 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर से लैस है। इसके साथ ही फोन में 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इसके साथ ही यह 2x ऑप्टिकल जूम, 5x हाइब्रिड जूम और 20x डिजिटल जूम सपोर्ट के साथ आएगा। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा भी दिया है। साथ में 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस भी दिया जाएगा। हैंडसेट में शार्क-फिन-स्टाइल में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

Oppo Reno 2Z के फीचर्स

ओप्पो रेनो 2ज़ेड में 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1,080 x 2,340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 91.6 प्रतिशत है। फोन के फ्रंट और बैक पैनल पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 है। फोन में मीडियाटेक हीलियो पी90 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। ओप्पो रेनो 2ज़ेड में 4,000 एमएएच की बैटरी है और यह VOOC 3.0 Flash Charge को सपोर्ट करती है।

इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा है और यहां 16 मेगापिक्सल का सेंसर है। ओप्पो रेनो 2ज़ेड के कैमरा फीचर में अल्ट्रा डार्क मोड, अल्ट्रा स्टेडी मोड, एआई ब्यूटी मोड और एंबियंट लाइट मोड शामिल हैं। फोन में ऑप्टिकल जी3 इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।

Oppo Reno 2F के फीचर्स

ओप्पो रेनो 2एफ में 6.53 इंच (1,080 x 2,340 पिक्सल) का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो की बात करें तो यह 91.6 प्रतिशत है। फोन के फ्रंट एवं बैक पैनल पर प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल हुआ है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर से लैस है।

ओप्पो रेनो 2एफ का एक ही वेरिएंट उतारा गया है जो 8 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो वूक 3.0 फ्लैश चार्ज तकनीक से लैस है। Oppo Reno 2 Series के अन्य स्मार्टफोन की तरह सिक्योरिटी के लिए ओप्पो रेनो 2एफ में भी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए ओप्पो रेनो 2एफ में चार रियर कैमरे दिए गए हैं, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जो Samsung ISOCELL GM1 सेंसर से लैस है, 119 डिग्री एंगल ऑफ व्यू के साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा मिलेगा।

English summary :
Oppo has launched its new series Reno 2 in India. Three smartphones introduced in this series, which is Oppo Reno 2, Oppo Reno 2Z and Oppo Reno 2F. Special features of these smartphone are there 4 rear camera.


Web Title: Oppo Reno 2, Reno 2Z, and Reno 2F Launched in India With Quad Rear Cameras: Price, Specifications latest Tech News

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे