हाईब्रिड जूम के साथ Oppo Reno 10X और शार्क फिन सेल्फी वाला Oppo Reno हुआ लॉन्च

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: May 28, 2019 05:05 PM2019-05-28T17:05:30+5:302019-05-28T17:05:30+5:30

ओप्पो रेनो 10एक्स  जूम दोनों फोन में टॉप वेरिएंट है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं। इसके अलावा, फोन के दोनों साइड सिर्फ 1.63 mm बेजल दिए गए हैं।

Oppo Reno 10x Zoom and Oppo Reno launched in India: Know Price, Feature, Specs | हाईब्रिड जूम के साथ Oppo Reno 10X और शार्क फिन सेल्फी वाला Oppo Reno हुआ लॉन्च

Oppo Reno 10x Zoom and Oppo Reno launched in India

Highlights फोन में हिडन फिंगरप्रिंट अनलॉक 2.0 दिया गया हैOppo Reno 10x Zoom को दो वेरिएंट 6GB रैम+128 GB स्टोरेज और 8GB रैम+256 GB स्टोरेज में पेश किया गया हैOppo Reno 10x Zoom में सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है और ये स्लाइड करके बाहर निकलता है

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ओप्पो ने भारत में अपने नए फोन Oppo Reno और Reno 10x Zoom से पर्दा उठा दिया है। ओप्पो रेनो 10एक्स जूम दोनों फोन में टॉप वेरिएंट है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं। इसके अलावा, फोन के दोनों साइड सिर्फ 1.63 mm बेजल दिए गए हैं।

फोन के डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए फोन में कॉर्निंगा गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन और आई-प्रोटेक्सन मोड दिया गया है। ओप्पो का यह स्मार्टफोन ओशन ग्रीन और जेट ब्लैक कलर में मिलेगा। फोन में हिडन फिंगरप्रिंट अनलॉक 2.0 दिया गया है।

Oppo Reno 10x Zoom and Oppo Reno
Oppo Reno 10x Zoom and Oppo Reno

Oppo Reno 10x Zoom और Oppo Reno की कीमत

भारतीय बाजार में इन दोनों फोन के कीमत की अगर बात करें तो Oppo Reno 10x Zoom को दो वेरिएंट 6GB रैम+128 GB स्टोरेज और 8GB रैम+256 GB स्टोरेज में पेश किया गया है। 6 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत  39,990 रुपये है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 49,990 रुपये है।

वहीं, Oppo Reno को एक वेरिएंट 8GB रैम+128 GB स्टोरेज में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 32,990 रुपये है। इन स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग आज (28 मई) से ही शुरू हो गई है। इन स्मार्टफोन की पहली सेल 7 जून को होगी। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट पर होगी।

Oppo Reno 10x Zoom
Oppo Reno 10x Zoom

Oppo Reno 10 X Zoom स्पेसिफिकेशन्स

Oppo Reno 10X Zoom एडिशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच की पैनरॉमिक AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रॉसेसर दिया गया है। सेल्फी कैमरा इसका 16 मेगापिक्सल का है और ये स्लाइड करके बाहर निकलता है। इसे शार्क फिन सेल्फी कैमरा कह सकते हैं। कंपनी ने इसे स्लाइडिंग सेल्फी कैमरा कहती है।

Oppo Reno 10X में फोटोग्राफी के लिए तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है और इसमें भी Sony IMX586 सेंसर का यूज किया गया है। इसमें एक 13 मेगापिक्सल का कैमरा है और ऊपर पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया गया है। 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल लेंस भी दिया गया है।

कंपनी के मुताबिक Oppo Reno में ड्यूल ऑप्टिकल स्टेब्लाइजेशन सपोर्ट दिया गया है जो इमेज में जर्कनेस को कम करता है। इसके साथ ही इसमें एचडीआर सपोर्ट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड नाइट पोर्ट्रेट मोड भी दिया गया है।

Oppo Reno 10x Zoom and Oppo Reno
Oppo Reno 10x Zoom and Oppo Reno

कुछ ऐसे होंगे Oppo Reno के फीचर

Oppo Reno में 6.4 इंच (16.25 सेंटीमीटर) का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर से पावर्ड है। इस स्मार्टफोन में शार्क फिन सेल्फी कैमरा दिया गया है जो 16 मेगापिक्सल का है। वहीं, इस स्मार्टफोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। यानी, फोन के बैक में दो कैमरे लगे हैं। फोन के पीछे 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। फोन में 3,765 mAh की बैटरी दी गई है। Oppo Reno में भी हिडन फिंगरप्रिंट अनलॉक सिस्टम दिया गया है। Oppo Reno VOOC 3.0 सपॉर्ट के साथ आएगा।

Web Title: Oppo Reno 10x Zoom and Oppo Reno launched in India: Know Price, Feature, Specs

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे