नई दिल्ली 25 मई: Oppo के सब ब्रांड Realme के पहले स्मार्टफोन रियलमी 1 की सेल शुरू हो चुकी है। कंपनी ने अपने बजट सेगमेंट यूजर्स को ध्यान में रखते हुए इस फोन को पेश किया है। यह सेल Amazon India पर दोपहर 12 बजे से शुरू हुई है। बता दें कि यह इस स्मार्टफोन की पहली सेल है। Realme 1 की खासियत की अगर बात करें तो इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। वहीं, फोन के वेरिएंट के हिसाब से इसकी कीमत रखी गई है। Realme 1 की शुरूआती कीमत 8,990 रुपये है और वेरिएंट के हिसाब से 13,990 रुपये तक जाती है। स्मार्टफोन का डिज़ाइन Oppo F7 और Oppo A3 से मिलता-जुलता है।
अमेजन पर कैसे सर्च करें Realme 1 ?
अगर आप भी इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो यहां नीचे दिए गए लिंक के जरिए अमेजन पर पहुंच सकते हैं। यहां हम आपको इसका तरीका बता रहे हैं।
1. सबसे पहले अमेजन डॉट इन पर जाएं।
2. Amazon के सर्च बार में जाकर वहां Realme 1 सर्च करें।
3. आपको यहां RealMe 1 का एक पेज नजर आएगा।
4. यहां से आप अपने पंसद के वेरिएंट को खरीद सकते हैं।
Realme 1 की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर
सेल में हैंडसेट के सिर्फ दो वेरिएंट 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज उपलब्ध कराए गए हैं। फोन दो कलर वेरिएंट डायमंड ब्लैक और सोलर रेड में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसका एक 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट है जो डायमंड ब्लैक और मूनलाइट सिल्वर रंग में आएगा जो आने वाले हफ्तों में उपलब्ध कराया जाएगा।
Realme 1 के 3 जीबी/32 जीबी वेरिएंट की कीमत 8,990 रुपये है। वहीं, इसके 4 जीबी/64 जीबी वाले वेरिएंट के लिए 10,990 रुपये देने होंगे। इसके साथ ही, फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट को भी पेश किया गया है, जो 13,990 रुपये कीमत वाला है। Jio के साथ 4,850 रुपये का फायदा दिया जाएगा। साथ ही Realme 1 पर नो कॉस्ट EMI के साथ खरीदा जा सकता है। SBI ग्राहकों को 5 फीसदी का कैशबैक मिलेगा। साथ में मुफ्त केस और स्क्रीन प्रोटेक्टर भी ग्राहक को दिए जाएंगे। Realme 1 डायमंड ब्लैक, मूनलाइट सिल्वर (यह वेरिएंट जून में आएगा) और सोलर रेड रंग में आएगा।