Oppo का नया स्मार्टफोन R15x हुआ लॉन्च, 25 MP सेल्फी कैमरा से है लैस
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: October 23, 2018 12:35 IST2018-10-23T12:35:12+5:302018-10-23T12:35:12+5:30
ओप्पो आर15एक्स को दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया है। इसमें 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज है।

Oppo R15x
नई दिल्ली, 23 अक्टूबर:स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने चीनी बाजार में अपना नया डिवाइस लॉन्च किया है। कंपनी ने नए स्मार्टफोन को ओप्पो R15x नाम से पेश किया गया है। नए हैंडसेट को चीन की ई-कॉमर्स पोर्टल पर लिस्ट कर दिया गया है। ओप्पो के इस नए हैंडसेट की सबसे खास बात है कि इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और वॉटरड्रॉप नॉच मौजूद है।
Oppo R15x की क्या है कीमत
ओप्पो आर15एक्स को दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया है। इसमें 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज है जिसकी कीमत 2,499 चीनी युआन (करीब 26,000 रुपये) रखी गई है। फोन की बिक्री 1 नवंबर से की जाएगी। वहीं, Oppo R15x को प्री ऑर्डर करने वाले कस्टमर को M11 ब्लूटूथ स्पीकर फ्री में मिलेगा। यह नेबुला और आइस ब्लू कलर में उपलब्ध होगा।
Oppo R15x के स्पेसिफिकेशन्स
ओप्पो आर15एक्स में 6.4 इंच स्क्रीन है जिसका 91 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है। फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड कलर ओएस 5.2 पर रन करता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। आपको 16 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल सेकंडरी डेप्थ सेंसर मिलेगा। कैमरा आर्टिफिशल इंटेलिजेंस फीचर्स से लैस है। आगे की तरफ यूजर्स को फेस ब्यूटी के साथ 25 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए 3500mAh बैटरी दी गई है।
लिस्टिंग से फोन के प्रोसेसर के बारे में पता नहीं चलता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Oppo R15x में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। गौर करने वाली बात है कि हाल ही में गलत और भ्रामक बेंचमार्क स्कोर के चलते ओप्पो सुर्खियों में रही है।

