Oppo K1 से आज उठेगा पर्दा, 25MP सेल्फी कैमरा से होगा लैस
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: February 6, 2019 12:27 IST2019-02-06T12:27:05+5:302019-02-06T12:27:05+5:30
Oppo K1 स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव तौर पर Flipkart पर बेचा जाएगा। बता दें कि कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में चीन में इस हैंडसेट को लॉन्च किया था। फ्लिपकार्ट पर ओप्पो के1 के लिए जारी किए गए टीजर में फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होने की बात कही गई है।

Oppo K1 set to Launch in India Today
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी Oppo भारत में आज अपने नए स्मार्टफोन Oppo K1 से पर्दा उठाने वाली है। नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी, जिसमें ओप्पो के1 को लॉन्च किया जाएगा। Oppo K1 स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव तौर पर Flipkart पर बेचा जाएगा। बता दें कि कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में चीन में इस हैंडसेट को लॉन्च किया था। फ्लिपकार्ट पर ओप्पो के1 के लिए जारी किए गए टीजर में फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होने की बात कही गई है। चीनी बाजार में Oppo K1 की कीमत 1,599 चीनी युआन (करीब 16,900 रुपये) है।
Oppo K1 की अनुमानित भारतीय कीमत
भारत में फोन की कीमत की अगर बात करें तो कंपनी इसे 16,900 रुपये में लॉन्च कर सकती है। इस कीमत पर आपको 4 जीबी रैम वेरिएंट खरीदने को मिलेगा। वहीं इसके 6 जीबी रैम की कीमत 19,000 रुपये के करीब हो सकती है। स्मार्टफोन को मोका रेड और ब्लू रंग में उपलब्ध कराया गया है। Oppo लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग YouTube और Flipkart की माइक्रोसाइट पर करेगी।
Oppo K1 स्पेसिफिकेशन
ओप्पो के1 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर चलेगा। स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले होगा, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। इसके बारे में 91 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो होने का दावा किया गया है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जिसकी स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है। ओप्पो के1 में 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम का विकल्प होगा।
Oppo K1 में पिछले हिस्से पर ड्यूल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
Oppo K1 की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और ग्लोनास शामिल हैं। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और पिछले हिस्से पर 3जी ग्लास। ओप्पो के1 में 3,600 एमएएच की बैटरी मौजूद होगी।
