Oppo F9 Pro स्मार्टफोन भारत में आज देगा दस्तक, 5 मिनट चार्ज में मिलेगा 2 घंटे का टॉकटाइम

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: August 21, 2018 12:52 IST2018-08-21T08:00:06+5:302018-08-21T12:52:30+5:30

Oppo F9 Pro Launch today at 12 PM in India: ओप्पो एफ9 की तरह ही ओप्पो एफ9 प्रो स्मार्टफोन में 6.3 इंच का डिस्प्ले होगा जिसमें V आकार का वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच मिलेगा।

Oppo F9 Pro To Launch India On 21 August at 12 PM | Oppo F9 Pro स्मार्टफोन भारत में आज देगा दस्तक, 5 मिनट चार्ज में मिलेगा 2 घंटे का टॉकटाइम

Oppo F9 Pro स्मार्टफोन भारत में आज देगा दस्तक, 5 मिनट चार्ज में मिलेगा 2 घंटे का टॉकटाइम

Highlightsभारत में ओप्पो एफ9 प्रो 21 अगस्त को लॉन्च होगामीडियाटेक हीलियो पी60 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है Oppo F9ओप्पो एफ9 प्रो में फास्ट चार्जिंग के लिए VOOC Flash Charge टेक्नोलॉजी दी गई है

नई दिल्ली, 21 अगस्त: चीनी कंपनी ओप्पो भारत में आज अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Oppo F9 Pro को लॉन्च करेगी। इस फोन से जुड़ी पहले ही कई जानकारियां मिल चुकी है। बता दें कि इस फोन को हाल ही में वियतनामा में Oppo F9 नाम से लॉन्च किया गया था। अब कंपनी इसे भारतीय बाजार में ओप्पो एफ9 प्रो नाम से उतारने की तैयारी में है। Oppo F9 Pro भारत में 21 अगस्त यानि मंगलवार को लॉन्च होगा। फोन में दिए गए फीचर्स इसे खास बनाती है।

ओप्पो एफ 9 प्रो की सबसे बड़ी खासियत की अगर बात करें तो Oppo F9 Pro में VOOC फास्ट चार्जिंग की सुविधा है। इस फीचर के जरिए आप फोन को 5 मिनट चार्ज करके 2 घंटे का टॉकटाइम पा सकते हैं। इस फोन में 3,500 mAh की बैटरी दी गई है।

Oppo F9 Pro की हो सकती है ये कीमत

भारत में इस मोबाइल की कीमत वियतनाम में रखी गई कीमत के आसपास ही रहने की उम्मीद है। वियतनाम में ओप्पो एफ 9 प्रो की कीमत भारतीय रुपए में 23,500 रुपये है और भारत में भी इसकी कीमत इसी के आसपास रहने का अनुमान है।

Oppo F9 Pro के स्पेसिफिकेशन

ओप्पो एफ9 की तरह ही ओप्पो एफ9 प्रो स्मार्टफोन में 6.3 इंच का डिस्प्ले होगा जिसमें V आकार का वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच मिलेगा। फोन के दूसरे स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Oppo F9 या Oppo F9 Pro में दो सिम स्लॉट होंगे। ओप्पो एफ9 एंड्रॉयड ओरियो पर आधारित कलर ओएस 5.2 स्किन के साथ आएगा। स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले होगा, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो पी60 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ एआरएम माली जी72 एमपी3 जीपीयू दिया जाएगा।

Oppo F9 में ड्यूल कैमरा सेटअप होने की जानकारी दी गई है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है जिसका अर्पचर एफ/1.8 और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का जिसका अर्पचर एफ/2.4 है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का कैमरा है जिसका अर्पचर एफ/2.0 है। इसकी बैटरी 3500 एमएएच की है। रैम और स्टोरेज पर आधारित Oppo F9 में 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस शामिल हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 156.7x74x7.99 मिलीमीटर है।

English summary :
Oppo F9 Pro Launch today at 12 PM in India: Chinese company Oppo will launch its latest smartphone Oppo F9 Pro in India. This phone was recently launched in Vietnam with Oppo F9. Now the company is preparing to launch it in the Indian market by the name of Oppo F9 Pro.


Web Title: Oppo F9 Pro To Launch India On 21 August at 12 PM

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे