Oppo और Amazon मिलकर 15 मई को भारत में लॉन्च करेंगे Realme 1 स्मार्टफोन, जानें खासियत

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: May 2, 2018 20:01 IST2018-05-02T20:01:18+5:302018-05-02T20:01:18+5:30

Realme 1 को एक्सक्लूसिव तौर पर Amazon India पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Oppo and Amazon India to launch 'Realme 1' Smartphone in India on May 15 | Oppo और Amazon मिलकर 15 मई को भारत में लॉन्च करेंगे Realme 1 स्मार्टफोन, जानें खासियत

Oppo और Amazon मिलकर 15 मई को भारत में लॉन्च करेंगे Realme 1 स्मार्टफोन, जानें खासियत

HighlightsRealme 1 स्मार्टफोन 15 मई को पेश किया जाएगाएक्सक्लूसिव तौर पर Amazon India पर बिक्री के लिए उपलब्ध

नई दिल्ली, 2 मई। स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी Oppo ने अमेजन इंडिया के साझेदारी में 'मेड इन इंडिया' सब-ब्रांड Realme लॉन्च किया है। इसके बाद दोनों कंपनियां मिलकर अपना पहला प्रोडक्ट Realme 1 को पेश करने की तैयारी में है। दोनों ब्रैंड के तहत लॉन्च होने वाला Realme 1 स्मार्टफोन 15 मई को पेश किया जाएगा।

Realme 1 को एक्सक्लूसिव तौर पर Amazon India पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें कि अमेजन पर नए रियलमी के 1 ब्रैंड के लिए एक अलग पेज बनाया गया है।

इसे भी पढ़ें: WhatsApp में जल्द आने वाला है ग्रुप वीडियो कॉल फीचर, स्टीकर्स का भी ले पाएंगे मजा

दोनों कंपनियों की साझेदारी में बने इस ब्रैंड की नज़र भारतीय युवा ग्राहकों पर होगी। इसके अलावा, कंपनी उन यूजर्स पर फोकस करेगी जो 10,000 से 20,000 रुपये बजट के स्मार्टफोन लेना पसंद करते हैं। हालांकि, Realme 1 स्मार्टफोन को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन अमेजन पर लगे बैनर में ब्लैक रंग का डायमंड बैक पैनल नजर आ रहा है, जैसा Oppo A3 में दिया गया था। वहीं, नए स्मार्टफोन पर रियर पर Realme की ब्रैंडिंग भी देखी जा सकती है।

Amazon इंडिया ने Realme 1 के लिए एक छोटी साइट तैयार की है, जिसमें कुछ प्रमुख फीचर का ज़िक्र है। हैंडसेट में मेटलिक फ्रेम दिख रहा है और चमकदार बैक पैनल भी इसमें देखा जा सकता है। जैसा कि हमने पहले बताया, बैक पैनल डायमंड कट वाला है। यूनीक डिज़ाइन वाले इस बैक कवर की तुलना रेडमी 5A जैसे दिखने वाले फोन से की गई है। Realme 1 के लिए कहा गया है कि इसमें रियर कैमरा सेंसर होगा, जिसका साथ देगा एलईडी फ्लैश।

इसे भी पढ़ें: ये हैं सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले टेक जॉब्स, देखें पूरी लिस्ट

गौर करने वाली बात यह है कि अमेजन और ओप्पो का नया ब्रैंड 'Realme' का नाम काफी हद तक चीनी कंपनी Xiaomi के Redmi सीरीज से मिलता-जुलता है। कहा जा रहा है कि अगर Oppo रियलमी 1 को बजट सेगमेंट में लॉन्च करती है तो हो सकता है कि फोन को Redmi 5A या Redmi 5 से कड़ी टक्कर मिलेगी।

Web Title: Oppo and Amazon India to launch 'Realme 1' Smartphone in India on May 15

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे