3X जूम और तीन कैमरे के साथ लॉन्च होगा OnePlus 7 Pro, दूसरे फीचर्स भी है खास

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: April 30, 2019 03:11 PM2019-04-30T15:11:18+5:302019-04-30T15:16:58+5:30

वायर्ड ने वनप्लस 7 प्रो की मदद से कुछ फोटोज भी क्लिक की है। साथ ही उनके सैम्पल्स भी शेयर किए हैं। Wired ने यह भी कंर्फम किया है कि कैमरा में 3X जूम फंक्शन मौजूद होगा। हालांकि उनकी ओर से अभी तक कैमरा स्पेसिफिकेशंस की पूरी डिटेल नहीं दी गई है।

OnePlus 7 Pro Confirmed to have 3x optical zoom and Triple Camera | 3X जूम और तीन कैमरे के साथ लॉन्च होगा OnePlus 7 Pro, दूसरे फीचर्स भी है खास

OnePlus 7 Pro Confirmed to have 3x optical zoom

Highlightsफोन में ट्रिपल कैमरा होगा जो डिवाइस का सबसे खास फीचर होगाOnePlus 7 Pro फोन में कैमरा में 3X जूम फंक्शन मौजूद होगाकंपनी अपने अगले स्मार्टफोन को 14 मई को लॉन्च करने वाली है

चीनी कंपनी वनप्लस काफी दिनों से अपने अपकमिंग स्मार्टफोन OnePlus 7 Pro को लेकर चर्चा में है। कंपनी अपने अगले स्मार्टफोन को 14 मई को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इसके लिए इवेंट आयोजित किया है जिसमें OnePlus 7 Pro से पर्दा उठाया जाएगा। फोन के फीचर्स के बारे में पहले से ही जानकारी मिल चुकी है।

OnePlus ने पहले ही टीज के जरिए फोन के फीचर्स के बारे में आधिकारिक जानकारी दे दी है। वहीं, कंपनी भी यूजर्स के बीच आने वाले फोन को लेकर क्रेज बनाए रखना चाहती है। वनप्लस ने पहले ही इस बात की पुष्टि कर दी है कि फोन में ट्रिपल कैमरा होगा जो डिवाइस का सबसे खास फीचर होगा।

वहीं, न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपने अखबार में वनप्लस 7 प्रो के कैमरा सैम्पल्स को एक बड़े विज्ञापन के जरिए शेयर किया है।


वायर्ड ने वनप्लस 7 प्रो की मदद से कुछ फोटोज भी क्लिक की है। साथ ही उनके सैम्पल्स भी शेयर किए हैं। Wired ने यह भी कंर्फम किया है कि कैमरा में 3X जूम फंक्शन मौजूद होगा। हालांकि उनकी ओर से अभी तक कैमरा स्पेसिफिकेशंस की पूरी डिटेल नहीं दी गई है। लेकिन कई जरूरी कैमरा फीचर की जानकारी फोटो सैम्पल्स के बाद पता चला है।

डिवाइस के कैमरा में 0.3 सेकेंड का शटर लैग, ऑटो एचडीआर और बर्स्ट मोड में 20-फ्रेम लिमिट दी गई है। 3X जूम के बावजूद फोटोज शार्प और क्लियर क्लिक होती हैं और ब्लर नहीं होतीं। यह नॉन-जूम कैमरा से उल्टा है, जो एक 12 मेगापिक्सल की फोटो बनाने के लिए पिक्सल बिनिंग यूज करता है।

यही वजह है कि कैमरा की से आई फोटोज में कलर फेड नहीं होते और अच्छी डीटेलिंग मिलती है। कैमरा ऐप में कोई दिखावटी एआई फीचर नहीं दिया गया है, लेकिन कंपनी का कहना है कि एआई बैकग्राउंड में काम करता है और यूजर को नहीं दिखता।

Oneplus 7 pro
Oneplus 7 pro

साथ ही वनप्लस ने अपने ऐड में फोन के डिस्प्ले पर भी फोकस किया है, जिसे डिस्प्ले मेट की ओर से A+ रेटिंग मिल चुकी है। न्यू यॉर्क टाइम्स के ऐड में आपको लिखा नजर आएगा, 'कोई बेल या सीटी नहीं, कोई बैजल नहीं, कोई नॉच नहीं, कोई ऐप लैग नहीं, कोई बॉटवेयर नहीं, कोई 2000$ प्राइस टैग नहीं, कोई रेंडम म्यूजिक नहीं।' वहीं पेज के दूसरी ओर लिखा है, 'सिर्फ एक बेहतर फोन, वनप्लस 7 प्रो।'

इस विज्ञापन पर फोन के इंटरनल्स का स्केच बना हुआ है, जिसमें पॉप-अप सेल्फी कैमरा साफ देखा जा सकता है। यह फीचर भी ऐड में कन्फर्म हो चुका है।

English summary :
OnePlus has already given official information about the phone's features through tease. At the same time, the company also wants to maintain craze with the phone coming in between users. OnePlus has already confirmed that the phone will have a triple camera which will be the most special feature of the device.


Web Title: OnePlus 7 Pro Confirmed to have 3x optical zoom and Triple Camera

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे