OnePlus 6T का नया वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, जानें लॉन्च ऑफर्स और कीमत
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: November 13, 2018 11:52 IST2018-11-13T11:52:12+5:302018-11-13T11:52:12+5:30
वनप्लस के मुताबिक, OnePlus 6T का नया एडिशन ग्रेडियंट बैक के साथ आता है जो इसे प्रीमियम लुक देता है। फोन के बैक पैनल पर ग्लास बैक के साथ पर्पल कलर को गहराई के साथ दिखाया गया है। वनप्लस 6टी स्मार्टफोन अब तीन कलर वेरिएंट मिडनाइट ब्लैक, मिरर ब्लैक और थंडर पर्पल कलर में उपलब्ध होगा।

Oneplus 6t Thunder Purple Edition Launched in India
नई दिल्ली, 13 नवंबर: चीनी कंपनी वनप्लस ने सोमवार को अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6T का थंडर पर्पल एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है। लॉन्च से पहले वनप्लस 6टी थंडर पर्पल एडिशन से जुड़ी कई जानकारियां लीक हो चुकी थी। अब इसे भारतीय बाजार में उतार दिया गया है। वनप्लस 6टी स्मार्टफोन अब तीन कलर वेरिएंट मिडनाइट ब्लैक, मिरर ब्लैक और थंडर पर्पल कलर में उपलब्ध होगा।
वनप्लस के मुताबिक, OnePlus 6T का नया एडिशन ग्रेडियंट बैक के साथ आता है जो इसे प्रीमियम लुक देता है। फोन के बैक पैनल पर ग्लास बैक के साथ पर्पल कलर को गहराई के साथ दिखाया गया है। नए वेरिएंट को सिर्फ 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में ही बेचा जाएगा। वनप्लस 6टी के नए वेरिएंट की बिक्री 16 नवंबर सुबह 11 बजे से ई-कॉमर्स साइट Amazon.in, वनप्लस स्टोर, क्रोमा, रिलायंस डिजिटल और OnePlus के एक्सक्लूसिव स्टोर पर की जाएगी।
OnePlus 6T की भारतीय कीमत और लॉन्च ऑफर
वनप्लस 6टी थंडर पर्पल एडिशन के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये रखी गई है। फोन पर मिलने वाले लॉन्च ऑफर की बात करें तो नए थंडर पर्पल एडिशन वेरिएंट की खरीदारी पर HDFC बैंक कार्ड यूजर्स को 1,500 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। वहीं, जियो की ओर से 5,400 रुपये तक का कैशबैक वाउचर, Amazon साइट और वनप्लस के स्टोर से खरीदारी पर 3 महीने की बिना ब्याज वाली ईएमआई, Kotak Servify की तरफ से 12 महीने के लिए फ्री डेमेज प्रोटेक्शन और अमेजन किंडल ई-बुक पर 500 रुपये तक की छूट मिलेगी।
बता दे कि फोन के 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को क्रमशः 37,999 रुपये और 45,999 रुपये में भारत में बेचे जाते हैं।
OnePlus 6T स्पेसिफिकेशन्स
वनप्लस 6टी में 6.41 इंच फुल एचडी+ (1080 × 2340 पिक्सल) ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर है जो 2.8 गीगाहर्ट्ज पर चलता है। ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 630 जीपीयू है। फोन एंड्रॉयड 9.0 बेस्ड ऑक्सीजन ओएस 9.0 पर चलता है। फोन को पावर देने के लिए 3700mAh बैटरी है जो डैश चार्जिंग के साथ आती है।
इसके अलावा, हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस, यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, नीचे की तरफ स्पीकर हैं। इसके अलावा 16 मेगापिक्सल प्राइमरी और 20 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरे दिए गए हैं। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर है।


