जल्द आने वाला है OnePlus 6T का नया वेरिएंट, फोन में ये होगा खास

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: November 12, 2018 11:19 IST2018-11-12T11:19:14+5:302018-11-12T11:19:14+5:30

OnePlus ने अपने ट्वीटर हैंडल से पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है कि OnePlus 6T के थंडर पर्पल वेरिएंट को ग्लोबल मार्केट में जल्द लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने ट्विट में एक तस्वीर के साथ  “Elegance infused with the brilliance of thunderstorms. #ThunderPurple is coming” लिख कर पोस्ट किया है।

OnePlus 6T Thunder Purple color variant Launch soon in the global market soon | जल्द आने वाला है OnePlus 6T का नया वेरिएंट, फोन में ये होगा खास

जल्द आने वाला है OnePlus 6T का नया वेरिएंट, फोन में ये होगा खास

HighlightsOnePlus 6T कंपनी के पिछले स्मार्टफोन वनप्सल 6 का अपग्रेड वेरिएंटOnePlus 6T एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ऑक्सीजन ओएस पर चलेगावनप्लस इस वेरिएंट को आने वाले हफ्ते में लॉन्च कर सकती है

नई दिल्ली, 12 नवंबर: चीनी कंपनी वनप्लस ने हाल ही में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन को OnePlus 6T को लॉन्च किया था। अब इसी स्मार्टफोन का एक नया वेरिएंट कंपनी लाने की तैयारी कर रही है। वनप्लस ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि वह जल्द ही OnePlus 6T का थंडर पर्पल वेरिएंट बाजार में पेश करेगी। साथ ही इसे जल्द ही ग्लोबल मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। अभी हाल ही में कंपनी ने OnePlus के थंडर पर्पल वेरिएंट को चीन में लॉन्च किया है।

कंपनी ने अपने ट्वीटर हैंडल से पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है कि OnePlus 6T के थंडर पर्पल वेरिएंट को ग्लोबल मार्केट में जल्द लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने ट्विट में एक तस्वीर के साथ  “Elegance infused with the brilliance of thunderstorms. #ThunderPurple is coming” लिख कर पोस्ट किया है। कंपनी ने पोस्ट में जिस नए कलर इमेज को टीज किया है उसमें वनप्लस लोगो के साथ पर्पल कलर में वेलवेट लुकिंग मैटेरियल नजर आ रहा है।


बता दें कि कंपनी ने इस वेरिएंट के लॉन्च की तारीख का अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है। हालांकि, खबर हैं कि वनप्लस इस वेरिएंट को आने वाले हफ्ते में लॉन्च कर सकती है। बता दें कि इस नए वेरिएंट का सिर्फ कलर ही अलग होगा। फोन के स्पेसिफिकेशन में कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा।

OnePlus 6T के स्पेसिफिकेशन

इसमें 6.41 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। फोन में 6 जीबी और 8 जीबी रैम दिए गए हैं। OnePlus 6T की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 128 जीबी और 256 जीबी। माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं है। ड्यूल-सिम OnePlus 6T एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ऑक्सीजन ओएस पर चलेगा।

OnePlus 6T में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। यह Sony IMX519 सेंसर है जिसका अपर्चर एफ/1.7 है। इसके साथ जुगलंबदी में 20 मेगापिक्सल का Sony IMX376K सेंसर दिया गया है। इसका भी अपर्चर एफ/1.7 है। रियर कैमरे से आप 4K वीडियो शूट कर पाएंगे और साथ में सुपर स्लो मोशन वीडियो भी। रियर कैमरा सेटअप के साथ ड्यूल एलईडी फ्लैश भी है। OIS के साथ EIS भी उपलब्ध है।

OnePlus 6T का फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। यह Sony IMX371 सेंसर है जो एफ/2.0 अपर्चर और 1 माइक्रोन पिक्सल्स से लैस है। फ्रंट कैमरा भी इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइज़ेशन से लैस है। गौर करने वाली बात है कि वनप्लस 6 में भी यही फ्रंट और रियर कैमरा सेटअप दिया गया था।

कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802एसी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में 3,700 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वनप्लस 6टी का डाइमेंशन 157.5x74.8x8.2 मिलीमीटर है और वजन 185 ग्राम।

Web Title: OnePlus 6T Thunder Purple color variant Launch soon in the global market soon

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे