OnePlus 6T स्मार्टफोन 17 अक्टूबर को हो सकता है लॉन्च, जानें इससे जुड़ी सारी बातें

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: October 1, 2018 01:32 PM2018-10-01T13:32:41+5:302018-10-01T13:32:41+5:30

फोन जुड़ी जानकारियां लगातार लीक हो रही हैं। आइए जानते हैं OnePlus 6T के बारे में मिली अभी तक जानकारी...

OnePlus 6T smartphone expected to launch on October 17: Everything we know so far | OnePlus 6T स्मार्टफोन 17 अक्टूबर को हो सकता है लॉन्च, जानें इससे जुड़ी सारी बातें

OnePlus 6T स्मार्टफोन 17 अक्टूबर को हो सकता है लॉन्च, जानें इससे जुड़ी सारी बातें

Highlightsवनप्लस 6 की 3,300 एमएएच बैटरी की तुलना में बड़ा अपग्रेड होगाOnePlus 6T को 17 अक्टूबर को लॉन्च किए जाने की उम्मीदOnePlus 6T में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होने की पुष्टि हो चुकी है

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर: चीनी कंपनी वनप्लस अपने OnePlus 6 के अगले वर्जन OnePlus 6T को जल्द ही लॉन्च करने वाली है। कंपनी अपने आने वाले फ्लैगशिप डिवाइस पर काफी दिन से काम कर रही है। वनप्लस 6 टी अपने स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के कारण लगातार सुर्खिंयों में बना हुआ है। खबर के मुताबिक, कंपनी इस स्मार्टफोन को 17 अक्टूबर को ग्लोबल लॉन्च कर सकती है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस बात से पर्दा नहीं उठाया है। फोन जुड़ी जानकारियां लगातार लीक हो रही हैं। आइए जानते हैं OnePlus 6T के बारे में मिली अभी तक जानकारी...

बड़ी बैटरी होने का दावा

अभी हाल ही में लीक हुई एक इमेज से वनप्लस 6 टी में 3,700 एमएएच की बैटरी होने की बात सामने आई है। इसी के साथ फोन की बैटरी की तस्वीर भी शेयर की गई है। इमेज में बैटरी का मॉडल नंबर, पावर और "Use specified OnePlus charger only" लिखा हुआ दिख रहा है। बता दें कि OnePlus के पिछले डिवाइस वनप्लस 6 स्मार्टफोन में 3,300 एमएएच की बैटरी मौजूद थी। कंपनी के पिछले डिवाइस के मुकाबले ये बड़ा अपग्रेड है।

OnePlus 6T में नहीं होगा हेडफोन जैक

वनप्लस ने इस बात की पुष्टि पहले ही कर दी है कि आने वाले नए डिवाइन OnePlus 6T में 3.5mm ऑडियो जैक मौजूद नहीं होगा। कंपनी के को-फाउंडर कार्ल पी ने हाल ही में टेकरडार को दी जानकारी में OnePlus 6T में 3.5 एमएम ऑडियो जैक नहीं होने की बात कही थी। वनप्लस 6 टी USB टाइप-सी पोर्ट के साथ आएगा। कंपनी ने कहा था कि ऑडियो जैक रिमूव करने से उसे फोन में न्यू टेक्नोलॉजी के साथ बड़ी बैटरी देने में मदद मिलेगी।

इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस होगा OnePlus 6T

वनप्लस ने 3.5mm जैक के साथ वनप्लस 6टी में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होने की भी पुष्टि की है। जो इस फोन के खास फीचर्स में से एक होगी। कंपनी ने OnePlus 6T से रियर फिंगरप्रिंट सेंसर को हटा दिया है। कंपनी दावा कर रही है कि फोन में दिया जाने वाल फिंगरप्रिट स्कैनर काफी फास्ट काम करेगा।

OnePlus 6T का डिस्प्ले होगा वॉटर-ड्रॉप नॉच

खबरों की मानें तो वनप्लस का अगला स्मार्टफोन OnePlus 6T वॉटर नॉच ड्रॉप डिस्प्ले के साथ आएगा। इसके साथ ही डिस्प्ले के किनारों पर बेहद पतले बेजल मौजूद होंगे। हालांकि यह वनप्लस 6 के मुकाबले यह नॉच छोटा होगा। कंपनी ने इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।

Web Title: OnePlus 6T smartphone expected to launch on October 17: Everything we know so far

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे