OnePlus 6T के लिए प्री-ऑर्डर शुरू, यूजर को मिलेगा 1,490 रु का फ्री टाइप-सी बुलेट्स इयरफोन और कैशबैक
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: October 9, 2018 17:37 IST2018-10-09T17:37:09+5:302018-10-09T17:37:09+5:30
OnePlus 6T के लिए अमेजन इंडिया पर आज से प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। वनप्लस कंपनी 30 अक्टूबर को अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6T भारत में लॉन्च करेगी।

OnePlus 6T के लिए प्री-ऑर्डर शुरू, यूजर को मिलेगा 1,490 रु का फ्री टाइप-सी बुलेट्स इयरफोन और कैशबैक
नई दिल्ली, 9 अक्टूबर: चीनी कंपनी वनप्लस ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन OnePlus 6T के लॉन्च की तारीख की घोषणा कर दी है। कंपनी ने इसके लिए 30 अक्टूबर को नई दिल्ली में रात 8.30 बजे एक इवेंट आयोजित किया है। वनप्लस उसी दिन इस फोन को भारत समेत दूसरे देशों में भी इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। वनप्लस के जो ग्राहक लॉन्च इनवाइट्स खरीदना चाहते हैं वे 17 अक्टूबर को सुबह 10 बजे OnePlus इंडिया की वेबसाइट पर जा सकते हैं। इसके लिए यूजर को 999 रुपये में एंट्री टिकट ऑनलाइन खरीदनी होगी। इसी के साथ ही मंगलवार यानी कि 9 अक्टूबर से वनप्लस 6टी की प्री-बुकिंग्स शुरू हो चुकी है।
बता दें कि OnePlus 6T स्मार्टफोन को कंपनी के दूसरे वनप्लस डिवाइसेज की तरह अमेजन पर एक्सक्लूसिव तौर पर उपलब्ध कराया जाएगा। आप चाहें तो मंगलवार को दोपहर 12 बजे 1,000 रुपये का Amazon ई-गिफ्ट कार्ड खरीदकर डिवाइस को प्री-बुक कर सकते हैं। इस ई-गिफ्ट कार्ड का इस्तेमाल आप स्मार्टफोन की खरीदते वक्त कर सकते हैं। वनप्लस 6टी की बिक्री भारत में 2 नवंबर को दोपहर 12 बजे से होगी।
प्री-ऑर्डर पर यूजर को मिलेगा वनप्लस इयरफोन और कैशबैक
बता दें कि OnePlus 6T को प्री-ऑर्डर करने वाले यूजर को कंपनी 500 रुपये का अमेजन पे कैशबैक और वनप्लस टाइप-सी बुलेट्स इयरफोन (1,490 रुपये कीमत) फ्री में देगी। यानी कि अगर आप वनप्लस 6टी को प्री-ऑर्डर करते हैं तो आपको 2,000 रुपये का फायदा होगा।
OnePlus 6T को Amazon पर कैसे प्री-आर्डर करें?
बता दें कि वनप्लस 6टी के कीमत की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। अगर आप इस स्मार्टफोन को लॉन्च से पहले बुक करना चाहते हैं तो इस तरह कर सकते हैं।
1. OnePlus 6T को प्री-बुक करने के लिए अमेजन इंडिया के पेज पर जाएं।
2. यहां वनप्लस 6टी के लिस्ट पेज पर जाकर गिफ्ट कार्ड के लिए 1,000 रुपये की राशि चुने और फिर OnePlus 6T गिफ्ट कार्ड चुनें।
3. यहां पेमेंट मोड की मदद से गिफ्ट कार्ड को खरीद लें।
4. पेमेंट करने के बाद अपना रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी चेक करें जहां आपको अमेजन की ओर से गिफ्ट कार्ड की जानकारी भेजी जाएगी।
5. अब इस गिफ्ट कार्ड का इस्तेमाल आप 2 और 3 नवंबर को होने वाले वनप्लस 6टी के ओपन से में इस्तेमाल कर पाएंगे।
6. गिफ्ट कार्ड की डीटेल्स डालने पर आपको 500 रुपये का Amazon कैशबैक 6 नवंबर तक मिल जाएगा।
7. अब वनप्लस टाइप-सी बुलेट इयरफोन्स खरीदने के लिए आपके ई-मेल एड्रेस पर एक कूपन कोड आएगा। आपको यह ईमेल 15 नवंबर तक भेजा जाएगा।

