OnePlus 6T का पहला लुक आया सामने, लॉन्च से पहले लीक हुई तस्वीरें

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: October 2, 2018 05:07 PM2018-10-02T17:07:12+5:302018-10-02T17:07:12+5:30

लीक हुई इमेज से पता चला है कि OnePlus 6T दो कलर वेरिएंट मिडनाइट ब्लैक और मिरर ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। इमेज में स्मार्टफोन एक स्मूथ ग्लास रियर के साथ  देखा जा रहा है।

Oneplus 6T 'Officially' Render Reveals Waterdrop-Notch and Two Colours Ahead Of Launch | OnePlus 6T का पहला लुक आया सामने, लॉन्च से पहले लीक हुई तस्वीरें

OnePlus 6T का पहला लुक आया सामने, लॉन्च से पहले लीक हुई तस्वीरें

Highlightsअपकमिंग वनप्लस 6टी स्मार्टफोन की आधिकारिक मार्केटिंग तस्वीरें लीक हुई हैंफोन को दो कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगावनप्लस 6टी इसी साल लॉन्च हुए वनप्लस 6 का अपग्रेडेड वेरिएंट होगा

नई दिल्ली, 2 अक्टूबर: चीनी कंपनी वनप्लस अपने आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6T के लिए लगाता सुर्खियों में बना हुआ है। कंपनी इसी महीने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर चुका है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। खबरों की मानें तो वनप्लस 6 टी को 17 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है। OnePlus 6T के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारी कई दिनों से लीक हो रही है।

कई न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग वनप्लस 6टी स्मार्टफोन की आधिकारिक मार्केटिंग तस्वीरें लीक हुई हैं। इससे पता चला है कि फोन को दो कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें कि वनप्लस 6टी इसी साल लॉन्च हुए वनप्लस 6 का अपग्रेडेड वेरिएंट होगा।


लीक हुई इमेज से पता चला है कि OnePlus 6T दो कलर वेरिएंट मिडनाइट ब्लैक और मिरर ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। इमेज में स्मार्टफोन एक स्मूथ ग्लास रियर के साथ  देखा जा रहा है। फोन के बैक साइड पर एक वर्टिकल ड्यूल लेंस कैमरा सेटअप नजर आ रहा है। हालांकि फोन के फ्रंट पर कोई फिंगरप्रिट सेंसर नहीं है। याद हो कि पिछली आई रिपोर्ट में दावा किया गया था कि  वनप्लस टी में एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा जो इस बात की पुष्टि करता है। खबरों की मानें तो वनप्लस का अगला स्मार्टफोन OnePlus 6T वॉटर नॉच ड्रॉप डिस्प्ले के साथ आएगा। इसके साथ ही डिस्प्ले के किनारों पर बेहद पतले बेजल मौजूद होंगे। हालांकि यह वनप्लस 6 के मुकाबले यह नॉच छोटा होगा। कंपनी ने इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।

अभी हाल ही में लीक हुई एक इमेज से वनप्लस 6 टी में 3,700 एमएएच की बैटरी होने की बात सामने आई है। इसी के साथ फोन की बैटरी की तस्वीर भी शेयर की गई है। इमेज में बैटरी का मॉडल नंबर, पावर और "Use specified OnePlus charger only" लिखा हुआ दिख रहा है। बता दें कि OnePlus के पिछले डिवाइस वनप्लस 6 स्मार्टफोन में 3,300 एमएएच की बैटरी मौजूद थी। कंपनी के पिछले डिवाइस के मुकाबले ये बड़ा अपग्रेड है।

वनप्लस ने 3.5mm जैक के साथ वनप्लस 6टी में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होने की भी पुष्टि की है। जो इस फोन के खास फीचर्स में से एक होगी। कंपनी ने OnePlus 6T से रियर फिंगरप्रिंट सेंसर को हटा दिया है। कंपनी दावा कर रही है कि फोन में दिया जाने वाल फिंगरप्रिट स्कैनर काफी फास्ट काम करेगा।

वनप्लस 6टी में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम व 8 जीबी रैम दी जा सकती है। डिवाइस में लेटेस्ट ऐंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जा सकता है। इसके अलावा वनप्लस 6टी में 3.5 एमएम ऑडियो जैक भी नहीं होगा। चार्जिंग और वायर्ड हेडफोन्स को कनेक्ट करने के लिए एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया जाएगा। वनप्लस 6टी की लीक तस्वीरों के अनुसार, फोन का डाइमेंशन 157.5 x 75.7 x 8.2 मिलीमीटर होगा। डिवाइस में कैमरा थोड़ा उभरा हुआ होगा। फोन में 3500mAh बैटरी हो सकती है जो डैश फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आएगी। 

Web Title: Oneplus 6T 'Officially' Render Reveals Waterdrop-Notch and Two Colours Ahead Of Launch

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे