OnePlus 6 रिकॉर्ड रेजिस्ट्रेशन के चलते बिक्री से पहले ही हुआ 'आउट ऑफ स्टॉक', इस वेबसाइट पर किया गया लिस्ट

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: May 3, 2018 13:56 IST2018-05-03T13:56:09+5:302018-05-03T13:56:09+5:30

OnePlus 6 को लॉन्च से पहले ली कंपनी के पार्टनर वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है।

OnePlus 6 listed on HDFC Bank SmartBuy portal: leaks specifications and image | OnePlus 6 रिकॉर्ड रेजिस्ट्रेशन के चलते बिक्री से पहले ही हुआ 'आउट ऑफ स्टॉक', इस वेबसाइट पर किया गया लिस्ट

OnePlus 6 रिकॉर्ड रेजिस्ट्रेशन के चलते बिक्री से पहले ही हुआ 'आउट ऑफ स्टॉक', इस वेबसाइट पर किया गया लिस्ट

HighlightsOnePlus 6 स्मार्टफोन 17 मई को भारत में होगा लॉन्चOnePlus 6 की तस्वीर में iPhone X जैसा नॉच दिख रहा है

नई दिल्ली, 3 मई। चीनी फोन निर्माता कंपनी OnePlus के फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 6 का बेसब्री से इंतजार करने वाले यूजर्स का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। वनप्लस 6 को लंदन में 16 मई और भारत में 17 मई को लॉन्च किया जाएगा। लेकिन लॉन्च से पहले ही यह स्मार्टफोन अपने फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की वजह से सुर्खियों में बना हुआ है। बता दें कि OnePlus 6 को लॉन्च से पहले ली कंपनी के पार्टनर वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: Jio को टक्कर देंगे BSNL के ये दो नए प्लान, मिलेगी अनलिमिटेड वॉयस कॉल और रोमिंग की सुविधा

वहीं, इस लिस्टिंग से फ्लैगशिप डिवाइस के स्पेसिफिकेशंस व डिजाइन का खुलासा हो गया है। वनप्लस 6 को एचडीएफसी बैंक के स्मार्टबाय ऑफर्स पोर्टल पर लिस्ट कर दिया गया है और फोन के सभी स्पेसिफिकेशंस व तस्वीरों से डिज़ाइन का पता भी चल गया है।

एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के लिस्टिंग पेज पर OnePlus 6 में एक बड़ी नॉच नजर आ रही है जबकि कंपनी ने पहले फोन में छोटी नॉच होने की पुष्टि की थी। फोन में नजर आ रही नॉच iPhone X की तरह ही है। वहीं, साइट पर वनप्लस 6 'आउट ऑफ स्टॉक' टैग के साथ दिख रहा है।

OnePlus 6 के स्पेसिफिकेशंस

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो, वनप्लस 6 में 5.7 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होने की खबरें हैं। स्क्रीन की डेनसिटी 401 पीपीआई होगी। इसके अलावा, नया स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलेगा और इसमें दो सिम कार्ड्स के लिए सपॉर्ट मिलेगा। 

खास बात है कि, लिस्टिंग से पता चलता है कि वनप्लस 6 में 1800x3200 पिक्सल रेज़ॉलूशन की डिस्प्ले होगी। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 16:9 लिखा है लेकिन फोव में 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली स्क्रीन होने की उम्मीद है। कैमरा स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो, लिस्टिंग में ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ 23 मेगापिक्सल सिंगल रियर कैमरे और आगे की तरफ 16 मेगापिक्सल के दो सेंसर होने का ज़िक्र है।

OnePlus 6 to Launch in India on May 17, Here

इसे भी पढ़ें: वायरलेस चार्ज और AI कैमरा से लैस LG ने लॉन्च किए G7 ThinQ, G7+ ThinQ स्मार्टफोन

फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी और जीपीएस जैसे फीचर्स हैं। लिस्टिंग के मुताबिक, वनप्लस 6 में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्समिटी सेंसर दिए जाएंगे। फोन में 3500 एमएएच की बैटरी हो सकती है जो डैश चार्ज सपॉर्ट के साथ आएगी।

Web Title: OnePlus 6 listed on HDFC Bank SmartBuy portal: leaks specifications and image

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे