अब Jio देगा इमरजेंसी डेटा लोन, बिना टेंशन कर सकेंगे इंटरनेट का इस्तेमाल

By वैशाली कुमारी | Updated: July 3, 2021 13:56 IST2021-07-03T13:56:19+5:302021-07-03T13:56:19+5:30

इमरजेंसी डेटा लोन फैसिलिटी उन ग्राहकों के लिए  है जो डेली मिलने वाले हाई स्पीड डेटा के खत्म होने पर तुरंत रिचार्ज नहीं कर पाते हैं। यह इमरजेंसी डेटा लोन  ‘Recharge Now and Pay Later’ की सुविधा देता है।

Now Jio will give EMERGENCY DATA LOAN, will be able to use internet without any tension | अब Jio देगा इमरजेंसी डेटा लोन, बिना टेंशन कर सकेंगे इंटरनेट का इस्तेमाल

जियो हमेशा अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर पेश करता रहता है

Highlights अगर ग्राहकों का डेटा खत्म हो जाता है तो वे इंस्टैंट डेटा लोन प्राप्त कर सकते हैंयह इमरजेंसी डेटा लोन  ‘Recharge Now and Pay Later’ की सुविधा देता है। इसमें ग्राहकों को 1GB डेटा मिलेगा और इसकी कीमत 11 रुपये होगी

जियो हमेशा अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर पेश करता रहता है।  एक बार फिर से जियो ने एक धमाकेदार सर्विस का एलान किया है, जिसका नाम ‘इमरजेंसी डेटा लोन’ है। इस सर्विस के तहत अगर ग्राहकों का डेटा खत्म हो जाता है तो वे इंस्टैंट डेटा लोन प्राप्त कर सकते हैं और उसका पेमेंट बाद में कर सकते हैं।

इमरजेंसी डेटा लोन फैसिलिटी उन ग्राहकों के लिए  है जो डेली मिलने वाले हाई स्पीड डेटा के खत्म होने पर तुरंत रिचार्ज नहीं कर पाते हैं। यह इमरजेंसी डेटा लोन  ‘Recharge Now and Pay Later’ की सुविधा देता है। बतादें कि इसके द्वरा जियो अपने प्रीपेड यूजर्स को 5 इमरजेंसी डेटा लोन पैक उधार पर लेने की अनुमति देगा। इसमें ग्राहकों को 1GB डेटा मिलेगा और इसकी कीमत 11 रुपये होगी।

कैसे ले सकते हैं EMERGENCY DATA LOAN

अगर आप जियो के इमरजेंसी डेटा लोन सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते है…

1- सबसे पहले MyJio App को ओपन करें और फिर पेज के टॉप लेफ्ट में दिए गए ‘menu’ पर जाएं।
2- इसके बाद मोबाइल सर्विस के अंदर दिए गए ‘Emergency Data Loan’ को सिलेक्ट करें।
3- इसको करने के बाद इमरजेंसी डेटा लोन बैनर पर दिए गए ‘Proceed’ बटन पर क्लिक करें।
4- उसके बाद ‘Get emergency data’ ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
5- अब इमरजेंसी लोन का लाभ उठाने के लिए ‘Activate now’ पर क्लिक करें।
6- इसके बाद इमरजेंसी लोन बेनिफिट एक्टिवेट हो जाएगा।

वहीं लोन पर लिए गए एमरजेंसी डेटा का पेमेंट भी उसी पेज से किया जा सकता है।
 

Web Title: Now Jio will give EMERGENCY DATA LOAN, will be able to use internet without any tension

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे