Nokia लॉन्च करेगा 48MP कैमरा वाला स्मार्टफोन, 2 अप्रैल को उठेगा पर्दा
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: March 26, 2019 19:44 IST2019-03-26T17:30:03+5:302019-03-26T19:44:30+5:30
HMD Global की ओर से लॉन्च किया जाने वाला नया स्मार्टफोन Nokia X71 नाम से आएगा। कंपनी ने ताइवान में नोकिया एक्स71 को लॉन्च करने के लिए एक इवेंट आयोजित किया है। नोकिया का यह इवेंट 2 अप्रैल को होगा।

Nokia to Launch X71 smartphone
फिनलैंड की कंपनी नोकिया ने पिछले महीने हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में 4 नए स्मार्टफोन से पर्दा उठाया था। अब कंपनी 2019 में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में हैं। Nokia का आने वाला स्मार्टफोन 48 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आएगा। बता दें कि यह कंपनी का पहला डिवाइस होगा जो 48MP कैमरा के साथ आएगा।
HMD Global की ओर से लॉन्च किया जाने वाला नया स्मार्टफोन Nokia X71 नाम से आएगा। कंपनी ने ताइवान में नोकिया एक्स71 को लॉन्च करने के लिए एक इवेंट आयोजित किया है। नोकिया का यह इवेंट 2 अप्रैल को होगा। कंपनी ने लॉन्चिंग इवेंट के लिए प्रेस इनवाइट भी भेजने शुरू कर दिए हैं।
खबरों की मानें तो एचएमडी ग्लोबल इस स्मार्टफोन के साथ 5 रियर कैमरे वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन Nokia 9 Pureview भी लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्टफोन को फिलहाल ताइवान में लॉन्च किया जा रहा है। जल्द ही यह दूसरे मार्केट्स में उपलब्ध होगा।
फोन में होगा होल पंच के साथ फुल-स्क्रीन डिस्प्ले
खबरों की मानें तो Nokia X71 फोन को दूसरे बाजारों में नोकिया 8.1 प्लस के रूप में लॉन्च किया जा सकता है। लीक रिपोर्ट में कहा है कि Nokia एक्स71 में पंच होल डिस्प्ले डिजाइन दिया जा सकता है।
स्मार्टफोन के होल पंच में फ्रंट मौजूद होगा। नोकिया एक्स71 होल पंच डिस्प्ले वाला नोकिया का पहला स्मार्टफोन होगा। वहीं, फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और वाइड एंगल फोटो क्लिक करने के लिए 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ सेंकेंडरी लेंस है।
फोन में हो सकते हैं ये स्पेसिफिकेशन
लीक हुई रिपोर्ट के मुताबिक, Nokia X71 को दुनिया भर में Nokia 8.1 Plus के रूप में लॉन्च किया जा सकता है। नोकिया एक्स71 स्मार्टफोन में 6.22 इंच की स्क्रीन हो सकती है। यह स्मार्टफोन Salcomp AD-18WU चार्जर के साथ आ सकता है। हालांकि, अभी इस स्मार्टफोन के ज्यादा फीचर्स सामने नहीं आए हैं। फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है। यानी, नोकिया के इस स्मार्टफोन के पीछे 3 कैमरे दिए जा सकते हैं।

