21 अगस्त को लॉन्च हो सकता है Nokia 9 फ्लैगशिप स्मार्टफोन, फोन में होंगे 41+20+9.7 MP का ट्रिपल रियर कैमरे

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: August 20, 2018 12:17 IST2018-08-20T12:17:03+5:302018-08-20T12:17:03+5:30

एचएमडी ग्लोबल कंपनी ने अपने आदिकारिक अकाउंट से ट्वीट कर बताया है, "हम मंगलवार, 21 अगस्त 2018 को नोकिया के बहु-प्रतीक्षित फोन में से की इवेंट को बेहद उत्साहित हैं। अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहिए।"

Nokia 9 May Launch On 21 August With Triple Rear Camera | 21 अगस्त को लॉन्च हो सकता है Nokia 9 फ्लैगशिप स्मार्टफोन, फोन में होंगे 41+20+9.7 MP का ट्रिपल रियर कैमरे

21 अगस्त को लॉन्च हो सकता है Nokia 9 फ्लैगशिप स्मार्टफोन, फोन में होंगे 41+20+9.7 MP का ट्रिपल रियर कैमरे

Highlightsकंपनी Nokia 6.1 Plus के साथ फ्लैगशिप फोन Nokia 9 को भी लॉन्च कर सकती हैनोकिया 9 में 3 रियर कैमरे मौजूद हो सकते हैंफोन में 21 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिए जाने की बात है

नई दिल्ली, 20 अगस्त: नोकिया मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी HMD Global भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी 21 अगस्त को Nokia 6.1 Plus को लॉन्च करेगी। बता दें कि नोकिया 6.1 प्लस कंपनी के Nokia X6 का ग्लोबल वेरिएंट है जिसे हाल ही में चीन में पेश किया गया था। नोकिया कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए अपने इस बहु-प्रतीक्षित फोन को भारतीय बाजार में उतारने की जानकारी दी है।

Nokia 6.1 Plus के साथ लॉन्च हो सकती है Nokia 9

एचएमडी ग्लोबल कंपनी ने अपने आदिकारिक अकाउंट से ट्वीट कर बताया है, "हम मंगलवार, 21 अगस्त 2018 को नोकिया के बहु-प्रतीक्षित फोन में से की इवेंट को बेहद उत्साहित हैं। अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहिए।" हालांकि, नोकिया ने अधिकारिक रूप से Nokia 6.1 Plus के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। कंपनी ने इशारा दिया है कि 21 अगस्त को होने वाली इस इवेंट में एक से ज्यादा स्मार्टफोन लॉन्च किए जा सकते हैं। खबरों की मानें तो कंपनी Nokia 6.1 Plus के साथ फ्लैगशिप फोन Nokia 9 को भी इस इवेंट में लॉन्च कर सकती है। कंपनी द्वारा 21 अगस्त को लॉन्च किया जाने वाला फोन फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nokia 9 ही होगा ऐसी उम्मीद की जा रही है।


कुछ ये हो सकते हैं Nokia 9 के स्पेसिफिकेशन

अभी हाल ही में नोकिया 9 के फीचर्स सामने आए थे। खबरों के मुताबिक नोकिया 9 में 3 रियर कैमरे मौजूद हो सकते हैं। इनमें 41 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा होगा। वहीं, दूसरा सेंसर 20 मेगापिक्सल और तीसरा 9.7 मेगापिक्सल के हो सकते हैं। इससे पहले तीन रियर कैमरे वाला फोन भारतीय बाजार में Huawei ने Mate 20 Pro को लॉन्च किया था। इसमें भी 3 रियर कैमरे लगे थे। साथ ही फोन में 21 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिए जाने की बात सामने आई है।

कुछ दूसरी रिपोर्ट्स में कहा गया है कि Nokia 9 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है। यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर से पावर्ड हो सकता है। नोकिया 9 में 6.1 इंच का QHD एमोलेड डिस्प्ले होगा। इस फोन में 8GB का रैम और 256GB का स्टोरेज हो सकता है।

Nokia 9 के अनुमानित स्पेसिफिकेशन्स एक नजर में

डिस्प्ले6.01 इंच
रिजॉल्यूशन2560 × 1440 पिक्सल
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845
रैम8GB
स्टोरेज256GB
रियर कैमरातीन कैमरे (41+20+9.7 मेगापिक्सल)
फ्रंट कैमरा21 मेगापिक्सल
ओएसएंड्रॉयड ओरियो
बैटरी3,900mAh
कनेक्टविटी4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ

Web Title: Nokia 9 May Launch On 21 August With Triple Rear Camera

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे