नोकिया ने बर्लिन में होने वाले IFA 2019 ट्रेड शो से पहले ही नोकिया 8.1 और नोकिया 8810 4G फोन्स की कीमत में कटौती की है। कीमत में की गई कटौती से अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी 6 सितंबर से 11 सितंबर तक चलने वाले इस शो में कुछ नए फोन पेश कर सकती है।
नोकिया 8.1 को अभी तक 19,999 में बेचा जा रहा था जिसकी कीमत में 4000 रुपये कम कर दी गई है। अब इस फोन को 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस कीमत वाले फोन में 4 जीबी की रैम दी गई है। इसी फोन का एक 6 जीबी रैम वाला मॉडल है जिसे 22,999 रुपये में खरीद सकते हैं। यह फोन स्टील-कॉपर, आयरन-स्टील और ब्लू-सिल्वर ड्यूल कलर वेरियंट में पेश किया गया है।
फीचर/स्पेसिफिकेशनफीचर और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.18 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। कार्ल जाइस का 13 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। ड्युअल रियर कैमरे के साथ आने वाले इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
फोन में स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया गया है और पावर के लिए 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई। चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-C सहित 3.5mm का ऑडियो जैक दिया गया है।
इसके अलावा नोकिया 8810 4G को इस समय 1000 की छूट के बाद 2,999 रुपये में बेचा जा रहा है। यह एक 4जी फोन है। इसमें व्हाट्सएप, गूगल मैप का फीचर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस फोन में खुद का एप स्टोर है। जब यह फोन बाजार में आया था तब इसकी कीमत 5,999 रुपये थी।