सिर्फ बात करने और गाना सुनने के लिए ही करते हैं फोन का इस्तेमाल, 'सस्ते' दाम में नोकिया 5310 है बेहतरीन विकल्प, पुरानी यादें हो जाएंगी ताजा

By रजनीश | Published: June 16, 2020 05:49 PM2020-06-16T17:49:30+5:302020-06-16T17:52:22+5:30

आज की तारीख में भी कई लोग ऐसे हैं जिनके लिए फोन का इस्तेमाल सिर्फ बात करने और थोड़ा बहुत संगीत सुनने तक सीमित है। फोन निर्माता कंपनी नोकिया अभी भी ऐसे फीचर फोन बनाती है जो वजन में हल्के, कम कीमत वाले होते हैं।

Nokia 5310 With Dual Speakers, Wireless FM Radio Launched in India Price, Specifications | सिर्फ बात करने और गाना सुनने के लिए ही करते हैं फोन का इस्तेमाल, 'सस्ते' दाम में नोकिया 5310 है बेहतरीन विकल्प, पुरानी यादें हो जाएंगी ताजा

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsफोन निर्माता कंपनी नोकिया के पास अभी भी फीचर्स फोन की एक लंबी सीरीज है। ऐसे में जो एक स्मार्टफोन के अलावा दूसरा फीचर फोन रखना चाहते हैं उनके लिए नोकिया के फोन बेहतर विकल्प हो सकते हैं।नोकिया ने अपने नए 5310 फोन को म्यूजिक एक्सप्रेस की जगह म्यूजिक इन ब्लड नाम से लॉन्च किया है। मतलब इस फोन में कॉलिंग के अलावा म्यूजिक पर काफी जोर दिया गया है।

नोकिया ने फीचर फोन 5310 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह फोन नोकिया के ही पुराने फोन 5310 एक्सप्रेस म्यूजिक (XpressMusic) का लेटेस्ट वर्जन है। 

म्यूजिक के लिए डुअल स्पीकर
नया नोकिया 5310 उन लोगों के लिए बेहतरीन फोन हो सकता है जिनके लिए फोन का इस्तेमाल सिर्फ बात करने तक सीमित है। हालांकि फोन में संगीत प्रेमियों के लिए खासतौर पर ध्यान दिया गया है। इसमें डुअल स्पीकर दिए गए हैं। 

23 जून से होगी बिक्री
नोकिया 5310 की प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है। अमेजन और नोकिया के ऑनलाइन स्टोर्स पर इसकी बिक्री 23 जून से होगी। दुकानों पर इसकी बिक्री 22 जुलाई से होगी।

कीमत
इस फोन में डुअल सिम का इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन में 1200 mAh की बैटरी दी गई है। जिसको लेकर 20 घंटे के टॉकटाइम और 22 दिनों के स्टैंडबाय बैकअप का दावा किया जा रहा है। नोकिया 5310 की भारत में कीमत 3,399 रुपये है। 

नोकिया 5310 में यूजर्स को प्री-लोडेड एमपी3 प्लेयर और एफएम रेडियो मिलेगा। इसके अलावा फोन में म्यूजिक के लिए एक खास बटन दिया गया है।फोन के रियर पैनल पर कैमरा सेंसर है जिसके साथ एलईडी फ्लैश लाइट भी है।

कैमरा
ब्लैक-रेड और व्हाइट-रेड कलर वेरियंटं ऑप्शन के साथ आने वाले इस फोन में 2.4 इंच की QVGA डिस्प्ले दी गई है। फोन में रियर पैनल पर वीजीए कैमरा है। 

नोकिया 5310 में मीडियाटेक का MT6260A प्रोसेसर दिया गया है। इसके 8 एमबी की रैम और 16एमबी की स्टोरेज दी गई है। मेमोरी कार्ड की मदद से इसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Web Title: Nokia 5310 With Dual Speakers, Wireless FM Radio Launched in India Price, Specifications

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे